Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Kranti Dal Demands Action Against Illegal Hookah Bars and Pubs in Dehradun

देहरादून में अवैध हुक्का बार के संचालन पर लगे रोक

उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर देहरादून में अवैध हुक्का बार और पब पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित चेकिंग और कार्रवाई करने की अपील की। बढ़ते नशे और अनैतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 20 Nov 2024 05:19 PM
share Share

उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसके माध्यम से देहरादून शहर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार और पब के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई। महानगर अध्यक्ष देहरादून युवा प्रकोष्ठ प्रवीन चंद रमोला ने कहा कि पुलिस प्रशासन नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि देहरादून को कभी शिक्षा के केंद्र और शांत वातावरण के लिए जाना जाता था, आज तेजी से नशे और अनैतिक गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने कहा शहर में अवैध हुक्का बार, पब और ड्रग्स माफियाओं का बढ़ता नेटवर्क, साथ ही स्कूल- कॉलेजों के निकट खुलेआम नियमों का उल्लंघन, दुर्घटनाओं और अपराधों में वृद्धि का प्रमुख कारण बन रहा है। ओएनजीसी चौक हादसे को लेकर चिंता जताई। युवा प्रकोष्ठ के महानगर महामंत्री मनीष रावत ने कहा कि कई रेस्टोरेंट और होटल दिनदहाड़े शराब परोसते हैं, जिससे न केवल आबकारी कानूनों का उल्लंघन होता है, बल्कि सरकार के राजस्व को नुकसान भी होता है। केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरण रावत ने कहा कि ड्रग्स माफिया युवाओं को आसानी से निशाना बना रहे हैं। केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण ने कहा कि देहरादून में नशा मुक्त अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की आवश्यकता है। पदाधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने, तय समय के बाद पब बंद करवाने, स्कूल और कॉलेज स्तर पर छात्रों की नियमित काउंसलिंग करने की मांग उठाई। इस दौरान अशोक नेगी, मनीष रावत, यशपाल नेगी, श्याम रमोला, जितेंद्र सिंह, रक्षित गोदियाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें