Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Government to Enhance Winter Char Dham Yatra with Improved Infrastructure and Discounts

शीतकालीन चार धाम यात्रा को जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत की छूट: सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में 25% छूट मिलेगी। चारों धामों के आसपास प्रमुख क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। शीतकालीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 10 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

चारों धामों और उनके शीतकालीन प्रवासों के पास प्रमुख क्षेत्र किए जाएंगे विकसित चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के लिए पंजीकरण पोर्टल सिस्टम को बनाया जाएगा मजबूत

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

शीतकालीन चार धाम यात्रा को जीएमवीएन के होटलों में कमरों के किराए पर श्रद्धालुओं, पर्यटकों को 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। सचिवालय में मंगलवार को शीतकालीन चार धाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन यात्रा का बड़े स्तर पर आयोजन के निर्देश दिए। चारों धामों और उनके शीतकालीन प्रवास स्थलों के आस पास प्रमुख क्षेत्रों को विकसित करने पर जोर दिया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धामों की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में ठहरने पर किराये में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने को स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं। चार धामों में जुटाई गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए धामों की कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किये जाएं।

सीएम धामी ने कहा कि पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही शीतकालीन यात्रा प्रवास के आस पास के प्रमुख स्थलों को विकसित करने के भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस यात्रा के लिए विभिन्न माध्यमों से विभिन्न राज्यों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाए। यमुनोत्री के दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्ग पर भी कार्य किया जाए। सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा को स्टेक होल्डरों के साथ शासन स्तर पर बैठक की जाए। कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के मान और सम्मान से जुड़ी यात्रा है। यात्रा को सुविधायुक्त बनाना और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है। कहा कि प्रदेश में आने वाले आगन्तुकों और महानुभावों को सम्मान और उपहार में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद ही दिए जाएं। इससे वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारे स्थानीय उत्पादों को व्यापक स्तर पर अलग पहचान मिलेगी।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज पाण्डेय, बृजेश कुमार संत, एचसी सेमवाल, विनय शंकर पाण्डेय, डॉ. आर राजेश कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

राज्य की आर्थिकी को गेम चेंजर साबित होगी शीतकालीन यात्रा

सीएम धामी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में गेम चेंजर साबित होगी। चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही है। चारों धामों में जुटाई गई अवस्थापना विकास की सुविधाओं को देखते हुए कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने की दिशा में कार्य किये जाएं।

बेहतर व्यवस्थाओं को एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

संबधित जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उनका उचित समाधान कैसे किया जा सकता है, इस पर एक सप्ताह में शासन को रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करानी होगी। चारधाम यात्रा मार्गों पर प्रमुख आबादी वाले क्षेत्रों और होटलों के आस पास सुव्यवस्थित पार्किंग बनाने के भी निर्देश दिए।

अद्ध्रकुंभ, नंदा राजजात की तैयारियों में भी अभी से जुटें अफसर

सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले आगामी अर्द्धकुंभ के लिए अभी से तैयारियां शुरू की जाएं। इस आयोजन को भव्य बनाने को अभी से हर क्षेत्र में कार्य किए जाएं। सीएम ने कहा कि गंगा कॉरिडोर और शारदा कोरिडोर पर भी तेजी से काम किए जाएं। पूर्णागिरी और कैंची धाम में दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्गों की दिशा में काम किया जाए। दुर्घटनाओं को रोकने को प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम किया जाए। आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा के दृष्टिगत भी तैयारियां शुरू की जाए। प्रयागराज कुंभ को राज्य से परिवहन की उचित व्यवस्था की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें