Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Government Taxi Drivers Arrested for Viral Video Brandishing Gun

टैक्सी पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगा निकली पिस्टल लहराने वाले गिरफ्तार

उत्तराखंड सरकार की टैक्सी में पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से टॉय गन बरामद हुई। मामले की जांच के बाद आरोपियों को पटेलनगर कोतवाली से रिहा किया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 6 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
टैक्सी पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगा निकली पिस्टल लहराने वाले गिरफ्तार

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगा टैक्सी से पिस्टल लहराते वीडियो बनाने के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपी गिरफ्तार हुए तो उनसे टॉय गन बरामद हुई। पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पटेलनगर कोतवाली से रिहा किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें टैक्सी कार चलाते हुए कुछ युवक पिस्टल जैसी वस्तु को लहराते हुए चल रहे थे। टैक्सी पर उत्तराखंड सरकारी प्लेट पंजीकरण नंबर के ऊपर लगी हुई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। पंजीकरण नंबर के आधार पर टैक्सी चालक का पता लगाया गया। इस दौरान पता लगा कि वीडियो बनाते वक्त टैक्सी में मोहम्मद असलम व बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहूंवाला माफी सवार थे। आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर टैक्सी सीज की गई। पुलिस के मुताबिक टैक्सी सिंचाई विभाग में अनुबंध पर संचालित हो रही है। इस बाबत सिंचाई विभाग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें