टैक्सी पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगा निकली पिस्टल लहराने वाले गिरफ्तार
उत्तराखंड सरकार की टैक्सी में पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से टॉय गन बरामद हुई। मामले की जांच के बाद आरोपियों को पटेलनगर कोतवाली से रिहा किया गया और...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगा टैक्सी से पिस्टल लहराते वीडियो बनाने के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपी गिरफ्तार हुए तो उनसे टॉय गन बरामद हुई। पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पटेलनगर कोतवाली से रिहा किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें टैक्सी कार चलाते हुए कुछ युवक पिस्टल जैसी वस्तु को लहराते हुए चल रहे थे। टैक्सी पर उत्तराखंड सरकारी प्लेट पंजीकरण नंबर के ऊपर लगी हुई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। पंजीकरण नंबर के आधार पर टैक्सी चालक का पता लगाया गया। इस दौरान पता लगा कि वीडियो बनाते वक्त टैक्सी में मोहम्मद असलम व बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहूंवाला माफी सवार थे। आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर टैक्सी सीज की गई। पुलिस के मुताबिक टैक्सी सिंचाई विभाग में अनुबंध पर संचालित हो रही है। इस बाबत सिंचाई विभाग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।