साल के पहले दिन छह आईएएस के दायित्वों में फेरबदल
प्रमुख सचिव फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण हटाया देहरादून, विशेष संवाददाता। सरकार ने साल के
देहरादून। सरकार ने साल के पहले दिन छह आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। बुधवार को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने यह आदेश किए। प्रमुख सचिव लालरिन लियना फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण हटा दिया है। उनके पास अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आबकारी और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का जिम्मा रह गया है। सचिव हरि चंद्र सेमवाल से धर्मस्व एवं संस्कृति और महानिदेशक संस्कृति का दायित्व वापस ले लिया है।
दो दिन पहले अपर सचिव से सचिव रैंक में प्रोन्नत हुए सी रविशंकर को कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग अतिरिक्त दिया है, जबकि उनसे नागरिक उड्डयन,और वित्त वापस लिया है। सचिव युगल किशोर पंत से पंचायती राज हटाकर धर्मस्व एवं संस्कृति का जिम्मा दिया है। वहीं, रणवीर सिंह चौहान सचिव रैंक में गन्ना एवं चीनी का भी दायित्व देखते रहेंगे। सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल से लोनिवि हटाकर अल्प संख्यक कल्याण विभाग दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।