डोईवाला क्रीड़ा, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का विजता बना
उत्तराखंड की एकादश क्रीड़ा और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विकासखंड डोईवाला ने ओवर ऑल ट्रॉफी जीती। विकासनगर और रायपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन सेवानिवृत्त भू-वैज्ञानिक...
उत्तराखंड प्रारंभिक शिक्षा की एकादश क्रीड़ा और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विकासखंड डोईवाला ने ओवर ऑल ट्रॉफी अपने नाम किया। विकासनगर दूसरे और रायपुर तीसरे स्थान पर रहा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सोमवार को प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त भू-वैज्ञानिक उत्तम सिंह रावत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीर्ण विकास के लिए पठन- पाठन के साथ उन्हें खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक) भुवनेश्वर प्रसाद ने तीन दिन चली प्रतियोगिता में हंस कल्चरल फाउंडेशन देहरादून की ओर से भोजन और मेडल आदि की व्यवस्था करने पर भोले महाराज और मंगला माता का आभार जताया गया।
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के मोहन सिंह खत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत, प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य देवेश डोभाल, राज्य/जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर प्राथमिक संघ जिला संरक्षक शशि दिवाकर, उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीतांबर तोमर, सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, कमल सुयाल, मधु पटवाल, लक्ष्मण सोलंकी, मंजीत सोलंकी, सूरज मंदरवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।