निकाय चुनाव के बीच डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने उपाध्यक्ष अरविंद सिंह सजवाण का तबादला निरस्त करने की मांग की है। महासंघ ने सचिव पेयजल को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि यदि तबादला बहाल नहीं किया गया, तो वे बिना...
सचिव पेयजल को पत्र भेज महासंघ उपाध्यक्ष का तबादला निरस्त करने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने आचार संहिता में उपाध्यक्ष अरविंद सिंह सजवाण का तबादला होने के मामले में अब शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को महासंघ ने सचिव पेयजल शैलेश बगोली को आंदोलन का नोटिस भेजा। जल्द तबादला बहाल न होने पर बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
महासंघ अध्यक्ष एसएस चौहान ने कहा कि परियोजना प्रबंधक ऋषिकेश निर्माण इकाई के पद पर तैनात अरविंद सिंह सजवाण का बिना किसी कारण, नियम विरुद्ध, आचार संहिता में तबादला किया गया है। शासन की इस मनमानी के खिलाफ महासंघ से जुड़े सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स आक्रोश में हैं। कहा कि जल्द तबादला आदेश निरस्त न होने पर महासंघ स्तर पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। आंदोलन में महासंघ के सभी घटक संघ शामिल होंगे। कहा कि निकाय चुनाव के बीच में ही आचार संहिता में आंदोलन शुरू करने से कोई परहेज नहीं किया जाएगा। जब आचार संहिता में नियम विरुद्ध तबादला हो सकता है, तो महासंघ को बिना किसी पूर्व सूचना के आंदोलन करने से भी नहीं रोका जा सकता।
जल निगम में भी विरोध हुआ तेज
तबादले के खिलाफ जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने भी मोर्चा खोल दिया है। सचिव पेयजल को भेजे नोटिस में अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि बीमार और घाटे में चलने वाली निर्माण इकाई को लाभ में लाने वाले परियोजना प्रबंधक के तबादले से सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स नाराज हैं। इस आदेश से सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स अपनी तैनाती को असुरक्षित मान कर चल रहे हैं। इससे आने वाले समय में निगम के कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। आदेश निरस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।