नायडू ट्रॉफी : पारी और 67 रन से जीता उत्तराखंड
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में रविवार को मैच के तीसरे दिन लंच के बाद उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मिजोरम को पारी और 67 रन से हराकर...
कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में रविवार को मैच के तीसरे दिन लंच के बाद उत्तराखंड के गेंदबाजों ने मिजोरम को पारी और 67 रन से हराकर बोनस अंक भी हासिल कर ली। अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मिजोरम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे, इसके जवाब में उत्तराखंड ने 433 रन पर पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में 236 रन से पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने बीते शनिवार को एक विकेट गंवा दिया था। रविवार को टीम 16 रन पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी। सुबह टीम का स्कोर 31 रन तक पहुंचने पर मिजोरम को प्रदीप चमोली को दूसरा झटका दिया। 46 रन पर गुरुदेव सिंह(26) को सुनील बिष्ट ने आउट कर मिजोरम का तीसरा विकेट गिराया। 20 ओवर में मिजोरम का स्कोर 50 रन पहुंचा। मगर इसके बाद लंच ब्रेक से पहले टीम का स्कोर 38 ओवर में 93 रन तक पहुंचा, लेकिन टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। हिमांशु बिष्ट की स्पिन गेंदबाजी के सामने मिजोरम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हिमांशु ने लंच से पहले 3 विकेट चटकाए। इस बीच परवेज और ए कुमार ने टीम को पारी से हार से बचाने की भरपूर कोशिश की, मगर 142 रन टीम का स्कोर पहुंचने पर ए कुमार(20) को हिमांशु ने बोल्ड कर मिजोरम की उम्मीद तोड़ दी। इसके बाद 169 रन के स्कोर पर शेष दो बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए। परवेज 42 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि धनुर सिकरी ने 25 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए हिमांशु बिष्ट ने 19 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट लिए। प्रदीप ने 16 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।