Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनuttarakhand cricket team continues to struggle against meghalaya cricket team in ranji trophy

रणजी ट्राफी: मेघालय के खिलाफ पहली पारी में उत्तराखंड का संघर्ष

दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में टीम उत्तराखंड अपनी पारी में संघर्ष करती नजर आई।  पहले सत्र में 311 रन पर मेघालय को समेटने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Sat, 8 Dec 2018 02:04 PM
share Share

दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले में टीम उत्तराखंड अपनी पारी में संघर्ष करती नजर आई।  पहले सत्र में 311 रन पर मेघालय को समेटने के बावजूद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम उत्तराखंड 73 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन  बना सकी। टीम उत्तराखंड अभी मेघालय के पहले पारी के स्कोर से 136 रन पीछे है। दूसरे दिन खेल समाप्ति तक कप्तान रजत भाटिया 54 और विनीत सक्सेना 62 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। दीपक ने गेंदों से बरपाया कहर, 17 रन पर गिरे 5 विकेट: पहले दिन मेघालय ने 84 ओवर में 5 विकेट खोकर 294 रन बनाए थे। गुरिंदर सिंह 22, अभय नेगी 7 रन पर खेल रहे थे। मगर, शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन उत्तराखंड के तेज गेंदबाजों ने सुबह की स्थिति का पूरा फायदा उठाया। सुबह 86वें ओवर में दीपक धपोला ने मेघालय को झटका दिया। 296 रन पर पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज गुरिंदर सिंह बोल्ड हुए। इसके बाद 311 रन पहुंचने तक दीपक धपोला ने शेष 4 विकेट लेकर मेघालय की पूरी टीम पवेलियन भेज दी। दीपक धपोला ने 28.5 ओवर में 52 रन पर 6 विकेट चटकाए। सन्नी राणा और धनराज शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें