Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand Completes Electrification of 697 Panchayat Homes for Digital Connectivity

पंचायत घरों तक यूपीसीएल ने पहुंचाई बिजली, हाईस्पीड इंटर कनेक्टिविटी का रास्ता साफ

उत्तराखंड में यूपीसीएल ने चिन्हित 697 पंचायत घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया है। भारत नेट परियोजना के तहत पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 20 Nov 2024 07:17 PM
share Share

यूपीसीएल की ओर से चिन्हित कर दिए गए 697 पंयायत घरों में काम हुआ पूरा देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड में यूपीसीएल ने चिन्हित कर मिले 697 पंचायत घरों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर दिया गया है। पंचायत घरों में शत प्रतिशत डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को भारत नेट परियोजना पर काम किया जा रहा है। बिजली न होने के कारण हाई स्पीड इंटरनेट सेवा नहीं मिल पा रही थी। इसके लिए यूपीसीएल को पंचायत घरों के विद्युतीकरण का लक्ष्य दिया गया।

एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार ग्रामीण भारत के प्रत्येक स्थान को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। पंचायतों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने को पंचायत घरों का शत प्रतिशत विद्युतीकरण कर दिया गया है। न सिर्फ पंचायत घर, बल्कि स्कूल भवनों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम किया जा चुका है। इस योजना के तहत यूपीसीएल को 10 जिलों में कुल चिन्हित 697 पंचायत घरों के विद्युतीकरण का काम पूरा करना था, जो तय समय के भीतर पूरा कर दिया गया है।

चिन्हित एसटी परिवारों को भी मिले शत प्रतिशत कनेक्शन

पीएम जनमन योजना के तहत उत्तराखंड में 669 अनुसूचित जनजाति परिवारों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं। ऐसा कर उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। इसके साथ ही बार्डर आउट पोस्ट योजना के तहत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिले के कुल 43 आईटीबीपी की चौकियों तक बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी जिले के कुल चिन्हित 11 गांवों के 1154 घरों तक ग्रिड से बिजली पहुंचाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें