बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने ली शपथ
उत्तरांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग बैच का शपथ समारोह आयोजित किया गया। 2024-25 बैच के विद्यार्थियों ने सेवा भाव की शपथ ली। डा. गीता जैन ने छात्रों को व्यावसायिक मांग के बारे में मार्गदर्शन...
उत्तरांचल विश्विविद्यालय के उत्तरांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को बीएससी नर्सिंग बैच का शपथ समारोह मनाया गया। जिसमें 2024-25 बैच के लिए चयनित विद्यार्थियों ने सेवा भाव की शपथ ली। इस दौरान दून गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डा. गीता जैन ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यावसायिक मांग के संबंध में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।डा. केकेबीएम सुभारती अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक प्रियंका चौधरी ने नर्सिंग पेशे और नर्सिंग पेशे के प्लेसमेंट स्तर के बारे में जानकारी दी। विवि के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र जोशी ने कहा कि इस धरती पर नर्सिंग पेशे को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। इस शपथ समारोह के मौके पर उत्तरांचल विवि के कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि, प्रति कुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, रजिस्ट्रार डा. अनुज कुमार राणा, संयुक्त रजिस्ट्रार डा. कार्तिकेय सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।