फिट इंडिया मूवमेंट को दिनचर्चा में लाएं: धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना की और कहा कि इससे आम जन के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट से आम जन के जीवन में बदलाव लाया है। उन्होंने कहा कि हमें इसे अपनी दिनचर्चा में लाना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से उन्हें खेल मैदान में जहां अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं खेलों से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना की। कहा कि आज भागदौड़ के जीवन में जरूरी है कि व्यक्ति खेलों से जुड़कर मानसिक तनाव से दूर रहे और स्वस्थ रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के हित में निरंतर प्रयासरत है। खिलाड़ियों को अधिकतम खेल सुविधाओं को देने की कोशिश जारी है। इससे आने वाले दिनों में राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम्स की तरह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे।
मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव, अमित सिंह, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक खेल प्रशांत आर्य आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।