Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Pushkar Dhami Urges Swift Action to Repatriate Pakistani Nationals

पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में तेजी लाई जाए:धामी

किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाए गलत अभिलेखों के आधार पर योजनाओं

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 26 April 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में तेजी लाई जाए:धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम आवास में उच्चाधिकारियों की बैठक में उन्होंने किराएदारों का सत्यापन न कराने वालों पर जुर्माना लगाने और गलत अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों पर भी कार्रवाई की हिदायत दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल यानि रविवार तक वापस भेजा जाना है। इसके अलावा मेडिकल आधार पर वीजा लेकर रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 29 अप्रैल तक अंतिम तिथि है। उन्होंने गृह और पुलिस विभाग के अफसरों को पाकिस्तानी नागरिकों के चिन्हीकरण में तेजी लाने को कहा है।

उन्होंने हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए अफसरों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत और पुख्ता बनाने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए। साथ ही आम जनता को भी जागरूक किया जाए।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आर मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमन, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें