गैरसैंण की सड़क व हवाई कनेक्टिविटी में होगा सुधार:धामी
मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर क्षेत्र में किया मार्निंग वाक विकास कार्यों का लिया जायजा, लोगों
गैरसैंण। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा क्षेत्र में मार्निंग वाक कर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गैरसैंण की सड़कों और हवाई कनेक्टिविटी में सुधार किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी बुधवार को गैरसैंण में राज्य में सख्त भू कानून को लेकर और पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए अफसरों और विशेषज्ञों के संग बैठक की थी। रात्रि विश्राम उन्होंने गैरसैंण में ही किया था। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने विधान सभा परिसर में मॉनिंग वाक किया और बाद में विधान सभा परिसर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्यो में गुणवत्ता और में कार्यो में तेजी लाने कि निर्देश दिए। मार्निंग वाक के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएम से भेंट की और अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। नैणी के ग्रामीणों ने ब्रिडकुल संस्था के माध्यम से बनी टैटुड़ा -नैणी मोटर मार्ग की दशा सुधारने एवं सड़क निर्माण में हुई अनिमियतता की जांच को लेकर ज्ञापन भी दिया। इनमें ग्राम प्रधान नैणी केदार बिष्ट,गंगा सिंह, राजेंद्र सिंह,अवतार सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।
-----
गैरसैंण जिला घोषित हो
गैरसैंण। गैरसैंण के मीडिया कर्मियों ने सीएम धामी से भेंट कर गैरसैंण को जिला घोषित करने और मीडिया कर्मियों के लिए नगर पंचायत के टैक्सी स्टेशन पर स्थित भवन में मीडिया सेंटर के लिए स्थान उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन दिया। इनमें महेश जुयाल, प्रेम संगेला, पुष्कर कोलखी, गौरव शाह व एएस नेगी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।