Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand CM Dhami Issues Safety Directives Amid Heavy Rain and Snowfall

औली और हर्सिल के रिसोर्ट में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजें:धामी

मुख्यमंत्री ने अत्यधिक बर्फबारी के संभावनाओं के चलते दिए निर्देश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अलकनंदा

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 1 March 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
औली और हर्सिल के रिसोर्ट में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजें:धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भी भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। उन्होंने हिमस्खलन की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विभिन्न रिसार्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश। मुख्यमंत्री ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जरूरी एहतियात बरतने को कहा। विदित है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के चलते 46 सड़कें अवरुद्ध हैं।

----

अलकनंदा में जम रहा पानी

मुख्यमंत्री ने बताया कि हवाई सर्वेक्षण के दौरान उन्हें यह आभास हुआ कि भारी बर्फबारी के कारण अलकनंदा नदी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जम सी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेकी कर इसकी जांच की जाए। कहा कि कहीं इससे कोई खतरा तो नहीं है। उन्होंने विशेषज्ञ संस्थानों को इस संबंध में आवश्यक समन्वय बनाने को कहा। कहा कि यदि कोई खतरे की स्थिति हो तो तुरंत सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। उन्होंने एरियर सर्वे, मैनुअल सर्वे तथा सेटेलाइट सर्वे कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है।

-----

धामी राहत-बचाव का खुद ले रहे अपडेट

मुख्यमंत्री धामी शनिवार से लगातार रेस्क्यू अभियान की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उनके निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। विदित है कि शनिवार को सीएम धामी दो बार राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और माणा एवलांच के राहत व बचाव कार्यों का अपडेट लेने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं शुक्रवार को घटनास्थल का हवाई दौरा करने के बाद सीधे दून पहुंच अफसरों को राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर जारी रखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें