सख्त भू कानून को हर तहसील से आई रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करें सभी डीएम: रतूड़ी
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सख्त भू कानून पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी जिलाधिकारियों को तहसील स्तर पर रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करने और समाज के हर वर्ग से सुझाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।...
मुख्य सचिव ने सख्त भू कानून को समाज के हर वर्ग से सुझाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश सभी एसडीएम की भूमिका को बताया बेहद अहम, जिला स्तर पर तैयार की जाए सारगर्भित रिपोर्ट
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
सख्त भू कानून को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभी जिलाधिकारियों को सख्त भू कानून पर हर तहसील से आई रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करने के निर्देश दिए। समाज के हर वर्ग सुझाव सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उपजिलाधिकारियों की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए जिला स्तर पर सारगर्भित रिपोर्ट तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से भू-कानून के सम्बन्ध में तहसील स्तर पर हितधारकों के साथ की गई बैठकों की रिपोर्ट का अपडेट लिया। कहा कि रिपोर्ट में धरातल स्तर पर आम जनता, सामाजिक कार्यकर्ता, राज्य आन्दोलकारी, राजनैतिक कार्यकर्ता सहित सभी वर्गो के सुझावों को शामिल किया जाए। अभी हितधारकों के सुझावों से तैयार रिपोर्ट अल्मोड़ा, नैनीताल के अतिरिक्त सभी जिलों ने तैयार कर ली है। शेष जिले भी जल्द रिपोर्ट सुनिश्चित कराएं। कहा कि जिले की हर तहसील में हितधारकों के साथ अभी तक कितनी बैठकें हुईं, सभी जिलाधिकारी स्पष्ट करें। कहा कि हर तहसील की रिपोर्ट का गहन विश्लेषण करते हुए जिलास्तर पर एक सारगर्भित रिपोर्ट तैयार की जाए। रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजी जाए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव एसएन पाण्डेय, चन्द्रेश कुमार, जिलाधिकारी सविन बंसल, अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।