Hindi Newsकरियर न्यूज़Uttarakhand Board Result 2018 ways to overcome stress of board exam results

UK Board Result 2018 : बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की टेंशन को ऐसे दूर भगाएं

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल शनिवार को सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे छात्रों की...

देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 25 May 2018 02:51 PM
share Share

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल शनिवार को सुबह 11 बजे रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जैसे-जैसे रिजल्ट की घड़ी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे छात्रों की टेंशन भी बढ़ रही है।

छात्र काउंसर को फोन कर अपनी चिंता साझा कर रहे हैं। छात्र ही नहीं अभिभावक भी परिणाम को लेकर तनाव में नजर आ रहे हैं।  सीबीएसई के काउंसलर हेल्पलाइन पर उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े छात्रों के भी फोन आ रहे हैं। कोई परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर सवाल कर रहा है तो कई अभिभावक इस बात से परेशान हैं कि उनका बच्चा आगे क्या करे। अभिभावकों और छात्रों की परेशानी को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने काउंसिलिंग की व्यवस्था की है।

इस हेल्पलाइन नंबर पर सीबीएसई के अलावा उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े छात्र भी सवाल कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों में अधिकांश मामले छात्रों के तनाव को लेकर आ रहे हैं। सीबीएसई की काउंसलर और न्यूरो साइक्लोजिस्ट डा. सोना कौशल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के परिणाम नजदीक आने और आगे करियर को लेकर छात्र तनाव महसूस कर रहे हैं। छात्रों के अधिकांश फोन तनाव को लेकर हैं। साथ ही कई छात्र अभिभावकों के दवाब को लेकर भी तनाव में हैं। छात्र और अभिभावक सीबीएसई के काउंसलिंग नम्बर 1800118004 पर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

इस तरह के पूछे जा रहे हैं सवाल 

- बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कैसा होगा, इस साल मार्किंग अच्छी होगी या नहीं
- परिणाम के बाद किस क्षेत्र में करियर अच्छा रहेगा।
- हम आर्ट फील्ड से हैं, लोगों का कहना है कि इसमें फ्यूचर नहीं है, अब क्या होगा।
- माता- पिता और रिश्तेदार खुद के चुने फील्ड में जाने का दवाब डाल रहे हैं।

परिणाम को लेकर चिंचित न हों 

- डा. सोना कौशल गुप्ता का कहना है कि छात्र इस समय बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर तनाव महसूस न करें। 
परिणाम कैसा होगा इस पर ध्यान न दें। 
- खुश रहें और आगे का प्लान तैयार करें, जो बीत गया उस बारे में ज्यादा चर्चा न करें। 
- आपको जिस क्षेत्र में जाना है उसके बारे में अपने सीनियर या विशेषज्ञ की राय जरूर लें। 
- किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे बाद में परेशानी न हो। 
- यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो एडमिशन के संस्थान के बारे में एक बार जरूर जानकारी लें, संस्थान मान्य है या नहीं इस बात का भी ध्यान रखें। 
- अभिभावकों को भी चाहिए कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम वाले दिन अंकों को लेकर बच्चे से ज्यादा चर्चा ना करें। 
- बच्चें की आलोचना करने से बचें। यदि बच्चे को लगता है कि उसकी मेहनत के अनुसार मूल्यांकन नहीं किया गया तो वह बाद में इम्प्रूवमेंट टेस्ट दें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें