Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUttarakhand and UP Reach Agreement on Financial Settlements Review Meeting Held

यूपी के साथ पुनर्गठन से जुड़े मसले जल्द निटपाए जाएं: प्रेमचंद

देहरादून में पुनर्गठन मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा में यूपी के साथ 10 दिन में सभी प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। यूपी उत्तराखंड को 10.44 करोड़ रुपये की धनराशि देगा, जबकि उत्तराखंड को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 Oct 2024 07:18 PM
share Share

देहरादून। पुनर्गठन मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने विधानसभा में पुनर्गठन विभाग की समीक्षा करते हुए यूपी के साथ 10 दिन में सभी प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि यूपी द्वारा उत्तराखंड को लगभग रूपये 10 करोड़ 44 लाख की धनराशि देनी है। उत्तराखंड द्वारा यूपी को 3.33 करोड़ देने हैं। इस पर दोनों राज्य में सहमति बनी। ऊर्जा से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इस पर जल्द कोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई होगी। कृषि विभाग के अंतर्गत 1.13 करोड़ यूपी द्वारा उत्तराखंड को देने पर यूपी सहमति दे चुका है। बैठक में सचिव पुनर्गठन नीरज खैरवाल, अपर सचिव सहकारिता सोनिका, एमडी यूजेवीएनएल संदीप सिंघल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें