दिव्य, भव्य और डिजीटल होगा प्रयागराज का महाकुंभ
सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होगा महाकुंभ अथवा दिव्य, भव्य और डिजीटल होगा प्रयागराज का
देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ को यूपी सरकार 'दिव्य भव्य और डिजिटल' रूप में आयोजित करेगी। यूपी सरकार ने उत्तराखंड समेत देश-दुनियां के सभी श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल होने को निमंत्रण दिया है। गुरूवार को यूपी की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य और लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनके माध्यम से पूरे उत्तराखंड को महाकुंभ आने का निमंत्रण दिया। दोपहर राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेस में मार्य और सिंह ने महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार की तैयारियों को साझा किया। मौर्य ने कहा कि महाकुंभ, भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। यूपी सरकार महाकुंभ 2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कार्यवाही जा रही है। पिछली बार वर्ष 2019 में भी यूपी ने कुंभ का सफल आयोजन किया था। तब करीब 22 करोड़ श्रद्धालु यूपी आए थे। पूरे विश्व में इस आयोजन के प्रबंधन, स्वच्छता, सुविधाएं और पुख्ता सुरक्षा के लिए सराहा था। इस बार 45 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद है। यूपी सरकार ने सभी तैयारियों को करीब करीब पूरा कर लिया है।
महाकुंभ मेले को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संकल्प लिया गया है। साथ ही क्लीन के साथ-साथ ग्रीन कुंभ पर विशेष ध्यान दिया गया है। पूरे प्रयागराज में करीब तीन लाख पौधों का रोपण भी किया गया है। मेले के खत्म हो जाने के बाद पौधों को संरक्षण खुद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं भी संत है। महाकुंभ की प्रत्येक तैयारियों का वे बारीकी से परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने महाकुंभ के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। प्रदेश सरकार सनातन भारतीयों के महापर्व महाकुंभ-2025 का न्यौता देश के सभी राज्यों समेत पूरे विश्व में भेज रही है।
' महाकुंभ एक ऐसा महान पर्व है जिसमें सभी जाति-धर्म भूलकर एक होकर शामिल होते हैं। यह यह सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण है। सम्पूर्ण भारत ही नहीं, बल्कि निखिल विश्व में भारतीय संस्कृति के अनुयायियों के लिए यह पर्व विशेष महत्व रखता है।
बेबीरानी मौर्य, काबीना मंत्री '
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।