Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUstad Bismillah Khan Youth Award Presented to Five Young Artists from Uttarakhand

संजय और लता पांडेय समेत पांच कलाकारों को मिला युवा बिस्मिल्लाह खां पुरस्कार

संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार शुक्रवार को उत्तराखंड के पांच कलाकारों को दिया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा प्रदान किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 22 Nov 2024 05:25 PM
share Share

संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाने वाला उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार शुक्रवार को उत्तराखंड के पांच युवा कलाकारों को प्रदान किया गया। नई दिल्ली के डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र 15 जनपथ में हुए एक समारोह में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ये पुरस्कार प्रदान किए। पारम्परिक लोकगायन में वर्ष 2022 के लिए श्रीनगर गढ़वाल के के संजय दत्त पांडे और लता तिवारी पांडे, दून स्कूल के संगीत शिक्षक पार्थो रॉय चौधुरी को संतूर वादन और वर्ष 2023 के लिए रंगमंच-रामलीला के लिए चमोली जिले के पुनीत डिमरी और अमित खंडूड़ी को यह सम्मान प्रदान किया गया। संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ.संध्या पुरेचा सम्मान समारोह की अध्यक्षता की। पुरस्कृत कलाकारों को ताम्रपत्र, प्रशस्ति पत्र और पचास हजार रुपये प्रदान किए गए। उत्तराखंड से जनरल काउंसिल सदस्य नरेंद्र पांथरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। इन पुरस्कारों की घोषणा इसी वर्ष मार्च माह में की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें