रेलवे स्टेशनों में संस्कृत से नाम लिखने को नहीं हटेगी उर्दू
रेलवे स्टेशनों के साइनबोर्डों से उर्दू भाषा नहीं हटेगी।
रेलवे स्टेशनों के साइनबोर्डों से उर्दू भाषा नहीं हटेगी। संस्कृत भाषा से नाम लिखने के लिए उर्दू को नहीं हटाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने अपनी बात सामने रखी है।
उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्डों में संस्कृत में नाम लिखने के लिए उर्दू भाषा को नहीं हटाया जाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के बाद स्थित मुख्य भवन में बकायदा उर्दू में भी देहरादून लिखा हुआ है। हालांकि अंदर प्लेटफार्म पर लगे साइनबोर्डों में उर्दू गायब है। वहीं रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि भारतीय रेलवे ने किसी भी स्टेशन से न तो उर्दू भाषा को हटाया है और न ही ऐसा करने का कोई इरादा है। संस्कृत भाषा को रेलवे स्टेशनों पर लगे साइन बोर्डों पर अतिरिक्त भाषा के रूप में लिखा जा सकता है, लेकिन इसे उर्दू भाषा से हटाकर नहीं लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।