Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUrdu will not be removed from writing Sanskrit in railway stations

रेलवे स्टेशनों में संस्कृत से नाम लिखने को नहीं हटेगी उर्दू

रेलवे स्टेशनों के साइनबोर्डों से उर्दू भाषा नहीं हटेगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 8 Feb 2020 06:05 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे स्टेशनों के साइनबोर्डों से उर्दू भाषा नहीं हटेगी। संस्कृत भाषा से नाम लिखने के लिए उर्दू को नहीं हटाया जाएगा। इस संबंध में रेलवे ने अपनी बात सामने रखी है।

उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्डों में संस्कृत में नाम लिखने के लिए उर्दू भाषा को नहीं हटाया जाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के बाद स्थित मुख्य भवन में बकायदा उर्दू में भी देहरादून लिखा हुआ है। हालांकि अंदर प्लेटफार्म पर लगे साइनबोर्डों में उर्दू गायब है। वहीं रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि भारतीय रेलवे ने किसी भी स्टेशन से न तो उर्दू भाषा को हटाया है और न ही ऐसा करने का कोई इरादा है। संस्कृत भाषा को रेलवे स्टेशनों पर लगे साइन बोर्डों पर अतिरिक्त भाषा के रूप में लिखा जा सकता है, लेकिन इसे उर्दू भाषा से हटाकर नहीं लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें