बाजार से 22 प्रतिशत कम दरों पर खरीदी गई बिजली
ऊर्जा निगम ने 2022-23 की तुलना में 2023-24 में 22 प्रतिशत कम दरों पर बिजली खरीदने का दावा किया है। इससे उपभोक्ताओं को 324 करोड़ रुपए लौटाए गए हैं। बेहतर प्रबंधन के कारण बिजली की मांग के बावजूद सस्ती...
यूपीसीएल ने जारी किए आंकड़े, 2022 के मुकाबले 2023-24 में खरीदी सस्ती बिजली सस्ती बिजली खरीदने के कारण उपभोक्ताओं को अभी तक लौटाए गए 324 करोड़
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
ऊर्जा निगम ने पॉवर परचेज के अपने आंकड़े जारी कर 22 प्रतिशत कम दरों पर बिजली खरीद का दावा किया। एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार ने बताया कि 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में बिजली कम दरों पर खरीदी गई। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को 324 करोड़ रुपए लौटा कर दिया गया।
एमडी यूपीसीएल ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के कारण पॉवर परचेज में कमी आई। लगातार बिजली की मांग बढ़ने के बावजूद उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई गई। शत प्रतिशत बिजली सप्लाई भी सुनिश्चित कराई गई। बताया कि त्तीय वर्ष 2022-23 में यूपीसीएल की औसतन शार्ट टर्म पावर पर्चेज 6.86 रुपए प्रति यूनिट थी। जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 22 प्रतिशत से घटकर 5.35 रुपए प्रति यूनिट रही।
बाजार से सस्ती बिजली प्राप्त करने से उपभोक्ताओं के बिजली टैरिफ को कम किया गया। औसतन शार्ट टर्म पावर पर्चेज मूल्य में हुई कमी से ओवरऑल पावर पर्चेज रेट भी कम हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 5.48 रुपए प्रति यूनिट से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5.32 रुपए प्रति यूनिट रही। श्रेणीवार न्यूनतम 26 पैसे से लेकर अधिकतम 101 पैसे प्रति यूनिट तक की उपभोक्ताओं को छूट प्राप्त हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।