Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUPCL MD Reviews Electricity Supply System for Winter Tourism and Char Dham Yatra

सर्दियों में बिजली सप्लाई का मजबूत रखा जाए सिस्टम

एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने चार धाम यात्रा और सर्दियों में पर्यटक स्थलों की बिजली सप्लाई की समीक्षा की। उन्होंने पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाने, राजस्व वसूली पर ध्यान देने और सभी क्षेत्रों में हाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 24 Dec 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

एमडी यूपीसीएल ने बिजली सप्लाई सिस्टम की समीक्षा की चार धाम यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थलों की सप्लाई पर दिया जोर

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

सर्दियों में पर्यटक स्थलों और चार धाम यात्रा शीतकालीन प्रवास स्थलों की बिजली सप्लाई की समीक्षा करते हुए एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार ने व्यवस्थाएं चाकचौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सर्दियों में पूरे प्रदेश में पॉवर सप्लाई सिस्टम को बेहतर बना कर रखा जाए।

ऊर्जा निगम मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में एमडी अनिल कुमार ने कहा कि बिजली सप्लाई सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के साथ ही राजस्व वसूली पर भी फोकस किया जाए। राज्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाये रखने को अल्प और लंबी अवधि की प्लानिंग की जाए। ताकि भविष्य में विद्युत आपूति की मांग शत प्रतिशत सुनिश्चित की जा सके।

कहा कि चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों के साथ ही मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोशीमठ, धनोल्टी, ऋषिकेश, हरिद्वार, चमोली, चकराता, राजाजी नेशनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा, हर्षिल समेत अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में तैनात किया जाए। पर्यटन स्थलों से जुड़े सब स्टेशन, एचटी, एलटी लाइनों, स्ट्रीट लाइट की नियमित निगरानी की जाए। किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति के लिए सभी स्थानों में सामान, कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर की नुकसान दर को चार प्रतिशत से भी कम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

बकाएदारों को जारी किए जाएं नोटिस

एमडी यूपीसीएल ने खण्डवार सभी अधिकारियों को शत प्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिए। कैंप लगा कर राजस्व वसूली के साथ ही जन समस्याओं के निस्तारण के भी निर्देश दिए। बकाएदारों को एक सिरे से नोटिस जारी किए जाएं। बकाया जमा न कराने पर कनेक्शन काटे जाएं। फोन के माध्यम से बकाया भुगतान की जानकारी दी जाए। ताकि कनेक्शन काटने की स्थिति से बचा जाए। शत प्रतिशत बिलिंग के साथ ही मीटर रीडिंग पर जोर दिया। मुख्य अभियंता भी सप्ताह में कम से कम दो बार जूनियर इंजीनियर स्तर तक बैठक कर निगरानी करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें