ऊर्जा निगम में तैयार होगी सोलर डेस्क
देहरादून में, एमडी अनिल कुमार ने सोलर उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए सोलर डेस्क बनाने का निर्देश दिया। पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने के लिए सिस्टम को अपडेट करने और मुफ्त बिजली योजना के...
एमडी यूपीसीएल ने मजबूत व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश सोलर उपभोक्ताओं से जुड़े सभी मामलों का होगा निस्तारण
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
ऊर्जा निगम में सोलर उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण को सोलर डेस्क बनाई जाएगी। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर ईसी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एमडी अनिल कुमार ने निर्देश दिए।
कार्यक्रम में एमडी अनिल कुमार ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने को सिस्टम अपडेट रखा जाए। मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पहले उनकी जांच की जाए। क्योंकि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में तत्काल मीटर की स्थापना को मीटरों की टेस्टिंग संख्या बढ़ाई जाए। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। ईसी रोड पर विश्वकर्मा दिवस समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर टेस्ट लैबोरेटरी में पूजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रोजेक्ट अजय अग्रवाल, निदेशक ऑपरेशन मदनराम आर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।