Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUPCL MD Directs Engineers for Preparedness Ahead of Dussehra and Diwali

दीपावली को लेकर अभी से हाई अलर्ट पर रहेंगे इंजीनियर

दशहरा और दीपावली के दौरान बिजली व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए, एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी इंजीनियरों को अगले एक महीने हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी ब्रेक डाउन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 11 Oct 2024 05:38 PM
share Share

एमडी यूपीसीएल ने सभी इंजीनियरों को समय पर सभी तैयारियां पूरी किए जाने के दिए निर्देश किसी भी तरह के आने वाले ब्रेक डाउन को बेहद कम समय के भीतर किया जाए सही

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

दशहरा के साथ दीपावली पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी इंजीनियरों को अगले एक महीने हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। समय रहते सभी तैयारियों को पूरा किए जाने पर जोर दिया। साफ किया कि यदि किसी भी तरह का कोई ब्रेक डाउन आता है, तो उसे समय रहते बेहद कम समय के भीतर दुरुस्त किया जाए।

एमडी यूपीसीएल ने सभी मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता और अधिशासी अभियन्ताओं को अपने अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। सभी अपने क्षेत्रों में रहते हुए लगातार निगरानी का काम करेंगे। एसई और एक्सईएन अपने क्षेत्रों में 33/11 सब स्टेशनों और उनसे निकलने वाले 11 केवी फीडरों का निरीक्षण करेंगे। ताकि बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति की जा सके।

इसके साथ ही सभी 33/11 केवी सब स्टेशनों और उनके ट्रांसफार्मरों का भी अनुरक्षण समय पर सुनिश्चित करना होगा। लोड बैलेंसिंग का काम समय पर करना होगा। एलटी लाइनों की भी समय रहते मरम्मत, अनुरक्षण के काम पूरे करने होंगे। सभी ट्राली ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। ताकि किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रांसफार्मर से सप्लाई सामान्य की जा सके। यूपीसीएल के ठेकेदारों को भी अलर्ट मोड पर रहना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें