पॉवर जेई एसोसिएशन का महाअधिवेशन आज
यूपीसीएल मैनेजमेंट ने विशेष आकस्मिक अवकाश किया स्वीकृत देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स

यूपीसीएल मैनेजमेंट ने विशेष आकस्मिक अवकाश किया स्वीकृत देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के द्विवार्षिक महाधिवेशन का आयोजन मंगलवार को देहरादून यमुना कालोनी में होगा। महाधिवेशन के लिए यूपीसीएल मैनेजमेंट ने एक दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर दिया है।
एसोसिएशन के महासचिव पवन रावत ने बताया कि महाधिवेशन में पूरे प्रदेश से जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्य पहुंचेंगे। महाधिवेशन में पुरजोर तरीके से अपनी मांगों को रखा जाएगा। सहायक अभियंता पद पर वरिष्ठता निर्धारण में होने वाली देरी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। वरिष्ठता निर्धारण के साथ जल्द से जल्द अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित कराए जाने को दबाव बनाया जाएगा। कहा कि महाधिवेशन में आगामी आंदोलन की रणनीति भी तय होगी। कहा कि यदि वरिष्ठता निर्धारण में पॉवर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन के सदस्यों के हितों से खिलवाड़ किया गया तो बिना किसी पूर्व सूचना के आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।