Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUPCL Faces Pressure to Halt Additional Security Charges as Smart Meters Replace Old Ones

स्मार्ट मीटर के बाद एडिशनल सिक्योरिटी डिपोजिट वसूलने पर सवाल

उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) पर अतिरिक्त सिक्योरिटी वसूलने का दबाव बढ़ रहा है। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद यह वसूली बंद की जाए। सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 14 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर के बाद एडिशनल सिक्योरिटी डिपोजिट वसूलने पर सवाल

यूपीसीएल पर बढ़ा सिक्योरिटी वसूलना बंद करने का दबाव नए कनेक्शन में पुराने मीटर की जगह लगें नए स्मार्ट मीटर

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

ऊर्जा निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं से नियमित रूप से एडिशनल सिक्योरिटी डिपोजिट वसूला जा रहा है। इस पर उपभोक्ताओं की ओर से सवाल उठाया यगा है। एमडी यूपीसीएल को पत्र भेज कर उपभोक्ताओं, सामाजिक संगठनों ने तत्काल एडिशनल सिक्योरिटी वसूलने की प्रक्रिया बंद किए जाने की मांग की।

सामाजिक कार्यकर्ता वीरू बिष्ट ने एमडी यूपीसीएल को भेजे पत्र में कहा कि ऊर्जा निगम ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद भी बिजली उपभोक्ताओं से हर महीने बिजली बिलों में एडिशनल सिक्योरिटी वसूली जा रही है। स्मार्ट मीटर के बाद एडिशनल सिक्योरिटी का कोई मतलब नहीं रह जाता। क्योंकि अब उपभोक्ता जितना बिल रिचार्ज कराएगा, उतनी ही बिजली खर्च कर सकेगा। इसके साथ ही ऊर्जा निगम को उपभोक्ताओं को ये एडिशनल सिक्योरिटी लौटानी भी है। ऐसे में अब सिक्योरिटी न वसूली जाए।

कहा कि स्मार्ट मीटर लगने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब नए बिजली कनेक्शन लेने वालों के यहां क्यों पुराने मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही आईडीएफ, खराब मीटरों को जब बदला जा रहा है, तो वहां भी नए स्मार्ट मीटर ही लगाए जाएं। कहा कि इस तरह सरकार का पैसा बचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें