Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUPCL Ensures 100 Electricity Supply During Diwali Festival in Uttarakhand

दीपावली पर्व प्रदेशभर में शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति का दावा

स्पेशल कंट्रोल रूम और अफसरों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया शिकायत एवं जानकारी के लिए उपभोक्ता

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 1 Nov 2024 04:59 PM
share Share

देहरादून। यूपीसीएल ने प्रकाश पर्व दीपावली पर ऊर्जा ने शत प्रतिशत विद्युत आपूर्ति का दावा किया है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रबंध निदेशक के निर्देश पर मुख्यालय स्तर पर स्पेशल कंट्रोल रूम और श्रेत्रीय स्तर पर अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, ताकि कहीं भी फाल्ट आने पर उसे तत्काल सुधारा जा सके। यूपीसीएल ने दावा किया है कि दीपावली पर्व के दौरान प्रदेशभर में शतप्रतिशत बिजली की आपूर्ति की गई। इस दौरान कहीं कोई रूकावट भी नहीं आई। प्रबंध निदेशक की ओर से आगामी शीत ऋतु में भी विद्युत आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी में हाई अलर्ट मोड में कार्य करने को कहा गया है।

बिजली संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत एवं जानकारी के लिए उपभोक्ताओं के लिए 1912 नंबार जारी किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों को नियमित रूप से अनुरक्षण का कार्य करने वाली कार्यदायी एजेंसी को हाई अलर्ट मोड में तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें