मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यूपीसीएल में विरोध प्रदर्शन
ऊर्जा के सभी कर्मचारी संगठनों ने यूपीसीएल मुख्यालय में जताया विरोध देहरादून, मुख्य संवाददाता। सचिव
ऊर्जा के सभी कर्मचारी संगठनों ने यूपीसीएल मुख्यालय में जताया विरोध देहरादून, मुख्य संवाददाता।
सचिव ऊर्जा और उनके स्टाफ के साथ अभद्रता, मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अभियंता एनएस बिष्ट ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह बाहर से आकर अराजकता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। कार्रवाई ऐसी हो, जो भविष्य में सभी के लिए नजीर बने। कहा कि इस तरह की घटनाओं से कर्मचारियों, अधिकारियों का मनोबल प्रभावित होता है।
यूपीसीएल मुख्यालय में ही संयुक्त मोर्चा की बैठक में भी घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। विरोध जताने वालों में संयोजक इंसारुल हक, पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन अध्यक्ष युद्धवीर सिंह तोमर, महासचिव राहुल चानना, विवेक राजपूत, जसवंत सिंह, कार्तिकेय दुबे, शिशिर श्रीवास्तव, अशोक टंडन, केहर सिंह, देवेंद्र शर्मा, सुनील तंवर, सुनील मोघा, आनंद रावत, एचएस रावत, प्रदीप कंसल, पवन रावत, पीपी शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रदीप कश्यप, चित्र सिंह, राजबीर सिंह, राहुल जैन, अमित रंजन, सौरभ पांडे, प्रवेश कुमार, अनिल मिश्रा, शक्ति प्रसाद, अश्विनी सिंह, सजल कुमार, अनुज राणा, गौरव सकलानी, बब्लू सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।