Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUPCL Accelerates Smart Meter Installation to Reduce Transformer and Feeder Pressure

स्मार्ट मीटर से ट्रांसफार्मर, फीडर्स पर दबाव होगा कम

उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर दबाव कम होगा। आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख घरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 3 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर से ट्रांसफार्मर, फीडर्स पर दबाव होगा कम

स्मार्ट मीटर से ट्रांसफार्मर, फीडर्स पर दबाव होगा कम एमडी यूपीसीएल ने स्मार्ट मीटर लगाने के काम में तेजी के दिए निर्देश

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

स्मार्ट मीटर लगाने के काम में एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर दबाव कम होगा।

उत्तराखंड में आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। कुल 59212 सप्लाई ट्रांसफार्मस के साथ ही कुल 2602 फीडरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। 3266 सप्लाई ट्रांसफार्मर और 2335 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। स्मार्ट मीटर ऊर्जा खपत पर सटीक डाटा मिलेगा। वास्तविक समय का डेटा मिलेगा। इससे ट्रांसफार्मर और फीडरों पर खपत को ट्रैक किया जा सकेगा।

स्मार्ट मीटर नेटवर्क में लोड वितरण को अनुकूलित करने में मदद मिलेगी। इससे ट्रांसफार्मर और फीडर्स पर दबाव कम होगा। निगरानी क्षमता मजबूत होगी। स्मार्ट मीटर की स्थापना से ऊर्जा वितरण नेटवर्क अधिक दक्षता, विश्वसनीयता और स्थिरता हासिल कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर्स की स्थापना की दिशा में आगे बढ़ना न केवल वर्तमान चुनौतियों का समाधान है, बल्कि एक टिकाऊ ऊर्जा भविष्य की ओर कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें