बेरोजगारों ने लैंसडाउन चौक पर जलाई डिग्रियों की प्रतियां
बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए अपनी डिग्रियों की प्रतियां...
बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाई।
लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए यहां पहले नारेबाजी की। इसके बाद अपनी डिग्रियों की प्रतियों को आग के हवाले किया। रोष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगारों का सरकार और विभाग की ओर से लगातार उपेक्षित किया जा रहा है। सरकार पूरी तरह से एनसीईआरटी के नियमों की अवहेलना कर रही है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र खत्री ने कहा कि जब तक प्रदेश के स्कूलों में पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक शारीरिक विषय को अनिवार्य नहीं कियया जाता और शासकीय अशासकीय इंटर कालेजों में व्यायाम प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की जाती वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रदेश प्रभारी अर्जुन लिंगवाल, सुमन सिंह नेगी, कमल रावत, विजय सेमवाल, प्रवीण चौधरी, सीमा, हिमांशु राजपूत, राजेंद्र सिंह, महेशपाल सहित कई बेरोजगार युवा शामिल रहे।
बाक्स....
चिकित्सकों ने की युवती की जांच
परेड ग्राउंड धरना स्थल पर प्रशिक्षित बीपीएड एमपीएड संगठन के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठी बेरोजगार युवती के स्वास्थ्य की जांच करने मंगलवार से कोरोनेशन अस्पताल से चिकित्सक पहुंचे। यहां आंदोलनकारी युवती हंसा बिष्ट के स्वास्थ्य का गहराई से निरीक्षण किया। बेरोजगार युवती व्यायाम प्रवक्ता नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठी है। इससे पूर्व भी युवती को तबियत बिगड़ने के चलते चार दिन पूर्व ही दून चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।