Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUKSSSC Conducts Written Exam for 257 Vacant Posts Across 37 Centers

आशुलिपिक पद पर साढ़े नौ हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

जॉब्स- तीन यूकेएसएसएससी की ओर से चार जिलों में 37 केंद्रों में आयोजित की

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 8 Dec 2024 05:00 PM
share Share
Follow Us on

जॉब्स- तीन यूकेएसएसएससी की ओर से चार जिलों में 37 केंद्रों में आयोजित की गई परीक्षा

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक संवर्ग के कुल 257 रिक्त पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि चार जिलों में प्रात: 11 बजे से एक बजे के बीच 37 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 15809 में से 9752 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस तरह से लिखित परीक्षा में करीब 62 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक संवर्ग के कुल 257 रिक्त पदों के लिए 17 सितम्बर, 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। परीक्षा में कड़ी सुरक्षा के साथ सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। आयोग की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों में जैमर की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना या गड़बड़ी की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें