Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनUkhimath and Chopta PHCs Upgraded to CHCs for Improved Healthcare

रुद्रप्रयाग उखीमठ, चोपता में मजबूत होगा हेल्थ सिस्टम

उत्तराखंड सरकार ने रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ और चोपता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत करने की मंजूरी दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को जल्दी औपचारिकताएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 4 Oct 2024 06:24 PM
share Share

उखीमठ और चोपता पीएचसी को सीएचसी में उच्चीकृत करने की मिली मंजूरी स्वास्थ्य मंत्री के अफसरों को जल्द औपचारिकताओं को पूरा करने के निर्देश

देहरादून, मुख्य संवाददाता।

रुद्रप्रयाग जिले में उखीमठ और चोपता में स्वास्थ्य सिस्टम जल्द मजबूत होगा। इसके लिए सरकार ने रुद्रप्रयाग में उखीमठ और चोपता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत किए जाने की मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने अफसरों को जल्द औपचारिकताएं पूरी किए जाने के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उखीमठ और चोपता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत किया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत काण्डई बच्छणस्यूं में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी स्वीकृति सरकार ने दी। रुद्रप्रयाग जिले में चिकित्सा इकाईयों के उच्चीकरण और स्थापना से स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों और चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और आमजन को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने को लगातार अहम फैसले ले रही है। इसके लिए सरकार ने जनसंख्या मानकों में भी शिथिलता दी है। लोगों को इलाज को दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने होंगे। एक बड़ी आबादी को स्थानीय स्तर पर उपचार की सुविधा मिलेगी। सरकार के टीकाकरण अभियान को भी धार मिलेगी। स्थानीय लोगों समेत जनप्रतिनिधियों की ओर से लम्बे समय से मांग की जा रही थी। जनता की इस मांग को सरकार ने पूरा कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें