बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम दूसरे दिन पटरी पर आया
देहरादून में सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम में सुधार हुआ है। यूआईडीएआई पोर्टल के स्तर पर आई दिक्कतों को हल किया गया है और अब सचिवालय समेत अन्य जिलों में भी हाजिरी लगने लगी है। मुख्य...

यूआईडीएआई पोर्टल से एल जीरो मशीनों को लिंक देते ही सुधरा सिस्टम सचिवालय समेत दूसरे जिलों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम शुरू देहरादून, मुख्य संवाददाता। सरकारी ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम दूसरे दिन पटरी पर आ गया। सचिवालय समेत दूसरे सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों से हाजिरी लगना शुरू हो गया। सचिवालय प्रशासन ने दावा किया कि गुरुवार को दिक्कत यूआईडीएआई पोर्टल के स्तर से आई थी। इसे शुक्रवार को सुधार लिया गया है। सचिवालय समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में भी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लग पाई थी। कर्मचारियों को दोबारा पुराने रजिस्टर सिस्टम पर ही हाजिरी लगानी पड़ी थी।
जबकि मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सख्त संदेश दिए गए थे कि एक मई से सभी सरकारी ऑफिसों में बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। गुरुवार को राज्य में अधिकतर सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी नहीं लग पाई थी। सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि राज्य में अधिकतर स्थानों पर एल जीरो फंक्शन आधारित बायोमेट्रिक मशीनें लगी हुई हैं। यूआईडीएआई पोर्टल ने गुरुवार को ही बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम को एल जीरो मशीन से एल वन मशीनों में शिफ्ट कर दिया था। इसी कारण गुरुवार को अचानक दिक्कत पेश आई। जबकि विभाग बुधवार को बायोमेट्रिक मशीनों का सफल ट्रायल कर चुका था। इस तकनीकी दिक्कत को दूर कर लिया गया है। एल वन मशीनें आने तक सिस्टम को दोबारा एल जीरो मशीनों पर शिफ्ट करने का अनुरोध किया गया। इसे मान लिया गया है। अब बायोमेट्रिक हाजिरी लगना शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।