Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUIDAI Hosts Workshop on Maximizing Aadhaar Impact in Dehradun

आधार का अधिक से अधिक प्रभाव बढ़ाने पर फोकस

देहरादून में बुधवार को यूआईडीएआई द्वारा आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करने के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि आधार का सही उपयोग देश और उत्तराखंड के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 27 Nov 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

देहरादून। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली की ओर से बुधवार को सिविल सेवा संस्थान देहरादून में आधार से अधिकतम प्रभाव प्राप्त करना विषय पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि आधार से अधिकतम प्रभाव हासिल करना, देश और साथ ही उत्तराखंड का मिशन है। ताकि ज्यादा से ज्यादा आधार का प्रभाव बढ़ाया जा सके। इससे फ्रॉड होने की गुंजाइश भी कम होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं में आधार को शामिल किया जाना जरूरी है। उपमहानिदेशक यूआईडीएआई संजय सोहनी ने कहा कि अभी आधार के माध्यम से देश भर में तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कि बचत हुई है। केंद्र और राज्य सरकार की स्कीम में आधार के जरिए अपात्र को हटाया जा सकता है। पात्र व्यक्ति को समुचित लाभ दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें