यूको बैंक ने केक काटकर मनाया स्थापना दिवस
यूको बैंक ने 83वें स्थापना दिवस पर दून स्थित आंचलिक कार्यालय में केक काटने और विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। पौधरोपण किया गया और नई शाखा का शुभारंभ किया गया। रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त जमा...
यूको बैंक ने सोमवार को दून स्थित आंचलिक कार्यालय में 83वें स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर केक काटने के साथ ही विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। अंचल कार्यालय की टीम ने बैंक के विजन और मिशन की प्रतिज्ञा ली। साथ ही पौधरोपण किया। साथ ही बैंक की एक नई शाखा का भी शुभारंभ किया गया। अंचल कार्यालय देहरादून में देवभूमि ब्लड बैंक के साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 34 यूनिट रक्त जुटाया गया। बैंक स्टॉफ ने रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। केयर हेल्थ इंश्योरेंस के साथ मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी ने अपनी स्वास्थ्य जाँच भी कराई। राजकीय बालिका निकेतन, राजकीय शिशु सदन और बालगृह के बच्चों को उनकी जरूरत का सामान दिया। इस मौके पर अंचल प्रमुख रणधीर कुमार, उप अंचल प्रमुख अमिश नाथ झा, मुख्य प्रबंधक तृप्ति कुमारी, मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार, आलोक कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे। इसके अलावा प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अश्वनी कुमार ने यूको बैंक अंचल कार्यालय देहरादून की एक नई शाखा यूको बैंक पटेलनगर का भी वर्चुअल उदघाटन किया। साथ ही अंचल कार्यालय में एक्स स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक की गई। अंचल प्रमुख रणधीर कुमार ने सभी से बातचीत की और अनुभव साझा किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।