राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्रों को मिले संसाधनों का लाभ : प्रो अनीता
यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को शिक्षण व शोध संसाधनों का लाभ मिले। यूसर्क और ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे...
यूसर्क का प्रयास है कि राज्य के शिक्षण व शोध संस्थानों में उपलब्ध संसाधनों का लाभ राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भी मिले। यह बात शनिवार को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) और ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय देहरादून के बीच एमओयू साइन करने के दौरान यूसर्क की निदेशक प्रो अनीता रावत ने कही। निदेशक प्रो अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क और ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय एक दूसरे के सहयोग से विज्ञान- तकनीकी के क्षेत्र में छात्रों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करेंगे। उन्होंने बताया कि यूसर्क ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों, 82 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना की है। टेक्नोलॉजी आधारित विज्ञान शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क ई-कन्टैंट को उपलब्ध करवाने के साथ ही समग्र और समन्वित विकास को केन्द्रित करते हुए पूरे प्रदेश में 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गई है। इस दिशा में यूसर्क द्वारा पांच प्रमुख कार्य क्षेत्रों शोध व अनुसंधान, प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण, पर्यावरण व संरक्षण, तकनीकी आधारित विज्ञान शिक्षा, सोसाइटल आउटरीच कार्यक्रम आदि को केन्द्रित करते हुए आज ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, देहरादून के साथ एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) किया गया है। ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय देहरादून के कुलपति प्रो संजय जसोला ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में विज्ञान तकनीकी के क्षेत्र में उपलब्ध शिक्षण और शोध संसाधन छात्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ ओम प्रकाश नौटियाल, डॉ मंजू सुंदरियाल, डॉ राजेन्द्र सिंह राणा, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से डॉ एमके नौटियाल, डॉ पल्लवी जोशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।