तंबाकू छुड़ाने पर जोर दें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ
फोटो देहरादून। चंदरनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में तंबाकू उन्मूलन विषय पर
फोटो देहरादून। चंदरनगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण केंद्र में तंबाकू उन्मूलन विषय पर गढ़वाल मंडल का दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें सात जिलों के दंत चिकित्सक, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम काउंसलर और एनटीसीपी काउंसलर को ट्रेनिंग दी गई। कहा गया कि तंबाकू छोड़ने को लोगों को प्रेरित किया जाए और इच्छुक लोगों को उचित परामर्श एवं सहयोग प्रदान करने की बात कही गई। अस्पतालों में तैनात दंत चिकित्सक, तंबाकू नियंत्रण काउंसलर और किशोर स्वास्थ्य काउंसलर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। दांतों का चेकअप करवाने और मुख स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले मरीजों की काउंसिलिंग कराई जाए। इस दौरान राज्य प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. अर्चना ओझा, एसीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राना जे सिंह, डॉ. पुनीत चाहर, एसीएमओ डॉ. सीएस रावत, डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. ज्योत्सना सेठ, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. अंशुमान वासुदेव, डॉ. निशा सिंगला, अवधेश कुमार, अर्चना उनियाल, ममता थापा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।