Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनTwins brother and sister topper in Uttarakhand board result 2018

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में जुड़वां भाई-बहन का जलवा, दोनों ने 12वीं की टॉपर लिस्ट में बनाई जगह

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में देहरादून जिले के जुड़वां भाई-बहन का जलवा देखने को मिला है। दोनों ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि भाई के मुकाबले बहन ने मेरिट में ऊपर जगह पाई है। दोनों...

विकासनगर (देहरादून), लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 27 May 2018 08:29 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में देहरादून जिले के जुड़वां भाई-बहन का जलवा देखने को मिला है। दोनों ने 12वीं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि भाई के मुकाबले बहन ने मेरिट में ऊपर जगह पाई है। दोनों जुड़वां भाई-बहनों की कामयाबी पर स्कूल और घर में खुशी का माहौल है। इन जुड़वां बच्चों के पिता पोस्टमैन की नौकरी करते हैं। 

महर्षि अरविंद घोष इंटर कालेज डाकपत्थर (देहरादून) में 12वीं में पढ़ने वाली शिवांगी चौधरी ने उत्तराखंड बोर्ड में 11वीं रैंक हासिल की है। शिवांगी ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि शिवांगी के भाई शिवम चौधरी ने बोर्ड की मेरिट लिस्ट में 24वीं रैंक हासिल की है। शिवम ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 
रिजल्ट जानने के बाद जुड़वां भाई-बहन की खुशी का ठिकाना नहीं है। 

‘लाइव हिन्दुस्तान’ से बातचीत में दोनों ने बताया कि उनके प्रत्येक कार्य का एक शेड्यूल होता है। दोनों ही पांच घंटे पढ़ाई करते हैं। जबकि परीक्षा के दौरान दोनों ने 12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की है। दोनों का कहना है कि मोबाइल का उपयोग इंटरनेट से पढ़ाई के लिए करते हैं। खासकर गणित के जो सवाल कठिन लगते हैं उसे मोबाइल में इंटरनेट की मदद से हल करते थे। इसके अलावा मोबाइल से शिक्षकों से संपर्क उनसे भी सवालों के जवाब के साथ-साथ उनके हल करने की प्रक्रिया के बारे में जानते थे। पढ़ाई के साथ-साथ दोनों भाई-बहन को टीवी देखने का भी शौक है। 

शिवांगी चौधरी ने बताया कि उन्हें नोबेल पढ़ना भी बहुत अच्छा लगता है। मोबाइल पर ही वह कई नोबेल पढ़ती हैं। हैरीपोर्टर की उन्होंने सभी सीरीज पढ़ ली हैं। शिवांगी चौधरी का कहना है कि आईएएस बनना उसका लक्ष्य है। इसके लिए वह अभी से तैयारियां कर रही हैं। बताया कि आर्थिक तंगी उनकी पढ़ाई के आड़े नहीं आयी है। मां और पिता के अलावा शिक्षकों से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। वहीं शिवांगी के भाई शिवम चौधरी आईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। शिवांगी के पिता गिरीश चौधरी हरिपुर कालसी में पोस्टमैन का काम करते हैं। जबकि मां गृहणी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें