प्रेमनगर में धूमधाम से हुआ तुलसी जी का विवाह
कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी पर प्रेमनगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय लोगों ने तुलसी विवाह में भाग लिया। सूरजकांत धस्माना ने तुलसी जी और सालिग्राम जी का विवाह सम्पन्न कराया। पंडित कृष्ण...
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के अवसर पर प्रेमनगर के पीपलेश्वर महादेव मंदिर में स्थानीय लोगों ने श्रद्धा के साथ तुलसी विवाह में हिस्सा लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गोद में तुलसी जी को लेकर भगवान विष्णु स्वरूप सालिग्राम जी के संग विवाह मंडप में फेरे करवाए। पंडित कृष्ण प्रसाद ने मंत्रोच्चार शुरू किया और मंदिर प्रांगण में उपस्थिति महिलाओं ने मंगल गीत और भजन गाए। चौथे फेरे के बाद तुलसी जी सालिग्राम भगवान के पीछे की गई। सात फेरे पूरे होने पर भगवान सालिग्राम के वाम तुलसी जी को स्थापित कर दोनों की आरती कर विवाह संपन्न हुआ। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सनातन धर्म की तुलसी सालिग्राम विवाह परंपरा में वर्षा ऋतु के बाद शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर शुभ मुहूर्त की शुरुआत, भगवान विष्णु जी और लक्ष्मी रूपा तुलसी जी का आशीर्वाद मिलता है। इस अवसर पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान प्रदीप भाटिया, सनातन धर्म मंदिर के प्रधान सुभाष माकिन, निवर्तमान पार्षद जितेंद्र तनेजा, अभिनव शर्मा, पुलकित सैनी, संजय भाटिया, अवतार कृष्ण, रवि भाटिया, जतिन तलवार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।