दलाल वाहन नंबरों को नहीं कर पाएंगे होल्ड
परिवहन विभाग ने वीआईपी और मनपसंद नंबरों को दलालों द्वारा होल्ड करने की समस्या का समाधान करने के लिए एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत की है। नए नंबरों की सीरीज खुलने पर दलाल इन नंबरों को बिना...
वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नबंरों को दलाल अब होल्ड नहीं कर पाएंगे। परिवहन विभाग ने एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से वार्ता कर दी है। टर्नराउंड टाइम को कम करने के लिए एसबीआई ने विभाग को मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है। परिवहन विभाग के अधिकारी अगली सीरीज खुलने से पहले इस समस्या का समाधान करने में जुटे हैं। उत्तराखंड में वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नंबरों को होल्ड करने का खेल चल रहा है। जैसे ही वाहनों की नई सीरीज खुलती है दलाल वीआईपी और मनपसंद नंबरों को बिना भुगतान किए 24 से 48 घंटे तक होल्ड कर महंगें दामों पर सौदा कर देते हैं, ऐसे में आम वाहन स्वामियों को उनकी मनपसंद का नंबर नहीं मिल पाता है। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस समस्या पर ‘ऑनलाइन सिस्टम की खामी नामक सीरीज चलाकर दलाली के इस खेल को प्रमुखता से उजाकर कर रहा है। इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। एआरटीओ (प्रशासन) नवीन सिंह ने बताया कि मुख्यालय, एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत की गई है। एसबीआई ने टर्नराउंड टाइम कम करने के लिए मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।