Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTransport Department Takes Action Against Brokers Holding VIP Vehicle Numbers

दलाल वाहन नंबरों को नहीं कर पाएंगे होल्ड

परिवहन विभाग ने वीआईपी और मनपसंद नंबरों को दलालों द्वारा होल्ड करने की समस्या का समाधान करने के लिए एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत की है। नए नंबरों की सीरीज खुलने पर दलाल इन नंबरों को बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 9 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नबंरों को दलाल अब होल्ड नहीं कर पाएंगे। परिवहन विभाग ने एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से वार्ता कर दी है। टर्नराउंड टाइम को कम करने के लिए एसबीआई ने विभाग को मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है। परिवहन विभाग के अधिकारी अगली सीरीज खुलने से पहले इस समस्या का समाधान करने में जुटे हैं। उत्तराखंड में वाहनों के वीआईपी और मनपसंद नंबरों को होल्ड करने का खेल चल रहा है। जैसे ही वाहनों की नई सीरीज खुलती है दलाल वीआईपी और मनपसंद नंबरों को बिना भुगतान किए 24 से 48 घंटे तक होल्ड कर महंगें दामों पर सौदा कर देते हैं, ऐसे में आम वाहन स्वामियों को उनकी मनपसंद का नंबर नहीं मिल पाता है। आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस समस्या पर ‘ऑनलाइन सिस्टम की खामी नामक सीरीज चलाकर दलाली के इस खेल को प्रमुखता से उजाकर कर रहा है। इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। एआरटीओ (प्रशासन) नवीन सिंह ने बताया कि मुख्यालय, एनआईसी और एसबीआई के अधिकारियों से बातचीत की गई है। एसबीआई ने टर्नराउंड टाइम कम करने के लिए मेल भेजकर कुछ जानकारी भी मांगी है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें