Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनTransport Department s Crackdown on Rental Bikes in Mussoorie

संभागीय परिवन सचल दल ने रैटल स्कूटी के दस्तावेज खंगाले

संभागीय परिवहन विभाग ने मसूरी में रेंटल बाइक स्कूटी कार्यालयों की जांच की। अनियमितताएं पाई गईं, जिनकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। टैक्सी कार ऑनर एसोसिएशन ने कहा कि स्कूटी लाइसेंस के स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 5 Oct 2024 05:45 PM
share Share

संभागीय परिवहन विभाग ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में रेंटल बाइक स्कूटी कार्यालयों पर जाकर दस्तावेज खंगाले। इस दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर उनकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं, मसूरी टैक्सी कार ऑनर एसोसिएशन का कहना है कि टैक्सी स्कूटी उन्हीं स्थानों से चलायी जाए जहां से उनका लाइसेंस बना है। संभागीय परिवहन सचल दल की कर अधिकारी अनुराधा पंत ने मसूरी आकर लंढौर बाजार, पिक्चर पैलेस, लाइब्रेरी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेंटल स्कूटी बाइक संचालकों में हड़कंप मच गया। परिवहन कर अधिकारी ने मौके पर लाइसेंस सहित विभिन्न दस्तावेजों को खंगाला व पार्किंग के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने टैक्सी स्कूटी संचालकों के कार्यालयों में अनियमितता पाए जाने पर जांच रिपोर्ट बनाई जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगा ताकि उन पर कार्रवाई हो सके। अनुराधा पंत ने बताया कि कई स्थानों पर अनियमितताएं पाई गई है जिनके खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर टैक्सी कार एसोसिएशन के महामंत्री सुंदर सिंह पंवार का कहना है कि रैंटल स्कूटी बाइक वहीं से चलनी चाहिए जहां से इनका लाइसेंस है, अगर आगे भी रोड पर खडी होंगी तो एसोसिएशन उनके खिलाफ आंदोलन करेगा। रोड पर टैक्सी स्कूटी खडी होने से जाम की समस्या हर समय बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें