VIDEO : नाचते-गाते सड़क पर उतरे ट्रांसजेंडर तो हर कोई देखता ही रह गया

अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए देहरादून में देशभर से आए समलैंगिकों ने मार्च निकाला। ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच नाचते हुए ट्रांसजेंडरों के मार्च को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दून में...

देहरादून, हिन्दुस्तान संवाददाता Mon, 31 July 2017 02:27 PM
share Share

अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए देहरादून में देशभर से आए समलैंगिकों ने मार्च निकाला। ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच नाचते हुए ट्रांसजेंडरों के मार्च को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

दून में विभिन्न शहरों से आए ट्रांसजेंडर जुटे। एस्लेहाल पीएनबी के सामने उन्होंने मार्च निकालना शुरू किया। मार्च निकालने से पहले ट्रांसजेंडरों ने डांस शुरू कर दिया। बारिश के बीच ट्रांसजेंडर ढोल की थाप पर नाचते रहे। एक-दूसरे से मिलकर उन्होंने खुशी का इजहार किया। चंडीगढ़ से आए ट्रांसजेंडर धनंजय मंगलामुखी ने फ्लैग ऑफ दिखाकर मार्च को रवाना किया। किसी भी तरह की विवाद की संभावना के चलते पुलिस भी मार्च के साथ-साथ चलती रही। एस्लेहाल से कनक चौक, विकासभवन चौक, संडे मार्केट, प्रेस क्लब होते हुए वापस एस्लेहॉल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने अधिकारों को भी जोरशोर से उठाया। इस मौके पर परियोजन कल्याण समिति के अध्यक्ष सागर डोगरा, सचिव हेमंत सिंह भंडारी, नवीन, नताशा, दिव्या, दिव्यानी, सेमी, रूसिमा आदि मौजूद थे।

इसलिए निकाला मार्च

मार्च में शामिल तेजस ने बताया कि समाज आज भी उन्हें पूरा सम्मान नहीं देता। यहां तक कि समलैंगिकता को ‘धारा 377- ए’ के तहत गैर कानूनी करार दिया गया है। मार्च निकालकर वह ‘धारा 377- ए’ का विरोध कर रहे थे। उनकी मांग थी कि इस धारा को खत्म कर उन्हें अपने तरीके से जीने का हक दिया जाए। इससे पहले देश के कई बड़े शहरों में वह इस तरह का मार्च निकाल चुके हैं। 

अब हर साल दून में होगा मार्च 

उत्तराखंड में पहली बार ट्रांसजेंडरों ने मार्च निकाला है। लेकिन अब उनका इरादा हर साल इस तरह का आयोजन करने का है। उनका कहना है कि इस आयोजन में देहरादून के साथ ही हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर के अलावा चंडीगढ़ व दिल्ली से भी ट्रांसजेंडर लोग शामिल हुए। 

अलग बोर्ड गठन की मांग 

आने वाले समय में ट्रांसजेंडर उत्तराखंड में ट्रांसजेंडर बोर्ड के गठन की मांग उठाएंगे। ट्रांसजेंडर तेजस का कहना है कि उनका प्रतिनिधिमंडल कुछ समय बाद मुख्यमंत्री से मिलेगा। इससे पहले वह चाहते हैं कि समलैंगिक समुदाय के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने में सरकार भी पहल करे। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंटर हर कदम पर भेदभाव का शिकार होते हैं। उन्हें शिक्षा से लेकर नौकरी तक, हर मोर्चे पर भेदभाव सहना पड़ता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें