यूपीएससी में असफल होने पर छात्रा ने आत्महत्या की
एक युवती ने यूपीएससी की परीक्षा में असफल होने के कारण आत्महत्या कर ली। प्रेमनगर में हुई इस घटना में युवती ने सुबह चार बजे पंखे से लटककर जान दी। परिजनों ने बताया कि वह डिप्रेशन में थी और उसका इलाज चल...
यीपीएससी की परीक्षा में असफल होने के कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा लिया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि प्रेम नगर विंग-2 में एक युवती ने आत्महत्या कर दी है। पुलिस सूचना पर पहुंची तो देखा युवती बिस्तर बेशुद पड़ी थी। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने सुबह करीब चार बजे चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या की है।
वो सुबह चार बजे से पहले उठ गई थी। उसने अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही पी थी। इसके दौरान उसने अपनी चचेरी बहन को मैसेज किया और आत्महत्या कर दी। सुबह जब परिजन उसे उठाने पहुंचे तो शव पंखे से लटका मिला। नेगी ने बताया कि छात्रा दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। असफलता के कारण वो कुछ समय से डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। जिसके चलते वो इन दिनों घर पर ही रह रह थी। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच कर रही है। नेगी ने बताया कि छात्रा का भाई दुबई में नौकरी करता है, परिजन उसके आने के इंतजार कर रहे हैं। फिर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।