बोले देहरादून : कांवली रोड पर बिजली के खंभे बढ़ा रहे हादसों का खतरा
कांवली रोड का चौड़ीकरण होने के बावजूद यहां यातायात की समस्या बरकरार है। बिजली के खंभे सड़क पर रहने से रात में हादसों का खतरा बना रहता है। व्यापारी जाम और पार्किंग की कमी से परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन...
कांवली रोड दून की व्यस्ततम सड़कों में एक है। ट्रैफिक का दबाव देखते हुए इस सड़क का चौड़ीकरण भी किया गया, लेकिन फिर भी आप यहां से गुजर रहे हैं तो यहां थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है, क्योंकि सड़क चौड़ी होने के बाद यहां यातायात में कोई खास बदलाव नहीं दिखाई दे रहा है। यहां सड़क चौड़ीकरण के बाद बिजली के खंभे सड़क पर आ गए हैं, रात में बिजली के खंभों की वजह से यहां हादसे का खतरा बना रहता है। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। देहरादून से दीपिका गौड़ की रिपोर्ट...
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने ‘बोले देहरादून अभियान के तहत कांवली रोड के व्यापारियों से उनकी समस्या को लेकर बात की। सभी लोगों का एक ही बात पर जोर था कि जब सड़क चौड़ीकरण के बाद भी बिजली के खंभे नहीं हटाने थे, तो फिर सड़क चौड़ी करने की जरूरत क्या थी। इससे अब यहां नई दिक्कत शुरू हो गई है। बिजली के खंभों से हादसे का डर बना रहता है। स्थानीय व्यापारी महेंद्र यादव कहते हैं कि हम तो जाम से परेशान हैं। जब सड़क चौड़ी नहीं हुई थी, तब भी यह स्थिति थी और अब सड़क चौड़ी हो गई है तो स्थिति फिर भी वैसे ही है। ऋषि अग्रवाल के मुताबिक जब ग्राहक को अपना वाहन लगाने की जगह नहीं मिलेगी तो वह क्यों खरीदारी करने आएगा। यहां जगह-जगह ई-रिक्शा और ऑटो बेतरतीब खड़े होते हैं, इससे सड़क पर भी जाम लगता है। व्यापारी प्रतीक गर्ग बताते हैं कि कांवली रोड से गुजरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां से पंडितवाडी, प्रेमनगर, बल्लीवाला, जीएमएस रोड, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए लोग आवाजाही करते हैं। बाजार में बढ़ रहे जाम के कारण कांवली रोड के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारी बाजार के अंदर ई-रिक्शा का संचालन बंद करने के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि अगर इनका संचालन बंद नहीं कर सकते हैं तो इनके लिए स्टैंड निर्धारित होना चाहिए। ई-रिक्शा चालक अक्सर बीच रास्ते में रोककर सवारी बैठाते और उतारते हैं, इससे हादसे का भी खतरा बना रहता है।
सुझाव
1. बाजार में ई-रिक्शा वालों की आवाजाही के लिए निर्धारित समय होना चाहिए।
2. बाजार में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार पुलिस की गश्त भी होनी चाहिए।
3. व्यापारियों की सुविधा के लिए शौचालय बनाया जाए।
4. ग्राहकों के लिए सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
5. बाजार के व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों पर जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए।
शिकायतें
1. बाजार में ई-रिक्शा का संचालन होने से परमिट की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है।
2. नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। कई बार निगम को शिकायत की मगर हल नहीं हुआ।
3. व्यापारियों को पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।
4. सड़क के बीचोंबीच खंभे लगे हैं। जिससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लिए जगह कम हो गई है और जाम बढ़ गया है।
5. पार्किंग न होने के कारण बाजार में आने वाले लोग कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं।
ग्राहकों-व्यापारियों को मिले पार्किंग की सुविधा
बाजार में आने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए पार्किंग की कोई उचित सुविधा नहीं है। ग्राहकों को दुकानों के बाहर ही गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। कई बार तो ग्राहकों को ई-रिक्शा वालों के जाम के कारण भी गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलती है। बाजार में पार्किंग के लिए अलग से जगह होनी चाहिए। जहां पर ग्राहक गाड़ी खड़ी करके बाजार में घूम सकें। इसलिए यहां पर पार्किंग की विशेष व्यवस्था होनी चाहिए। इससे न केवल व्यापारियों और ग्राहकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इसलिए बाजार में जल्द से जल्द पार्किंग की सुविधा के लिए काम करना चाहिए।
समस्याओं का घर बन चुका है कांवली बाजार
कांवली रोड का बाजार समस्याओं का घर बन चुका है। ग्राहक बाजार में खरीदारी करने के लिए बहुत दूर से आते हैं, लेकिन शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण ग्राहकों परेशानियां उठानी पड़ती हैं। कई बार तो बढ़ते जाम के कारण बाजार में पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है। छोटे बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं को जाम के कारण परेशानी होती है। भीड़ केवल बाजार में ही दिखती है। दुकानों के अंदर ग्राहक पहुंच ही नहीं पाते हैं। दुकानों के अंदर ग्राहक ही नहीं पहुंचेंगे तो व्यापारियों का कारोबार कैसे चलेगा। स्थानीय प्रशासन और नगर निगम प्रशासन कोई इस समस्या का व्यापारियों के हित में हल निकालना चाहिए।
बाजार में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएं
बड़ा बाजार होने के बावजूद भी बाजार में पुलिस की गश्त नहीं होती। असामाजिक तत्वों से सुरक्षा के लिए भी बाजार में कम से कम एक पुलिसकर्मी की तैनाती तो होनी ही चाहिए। साथ ही बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। जिससे कि बाजार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और घटना को अंजाम देने वाले दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो। साथ ही प्रत्येक व्यापारी को भी अपने प्रतिष्ठान के बाहर खुद भी सीसीटीवी कैमरों लगाने चाहिए। इससे कोई घटना होने पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी।
गलियों के बाहर लगाए जाएं स्पीड ब्रेकर
कांवली रोड पर कई गलियां खुलती हैं, ऐसे में मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए, ताकि सुबह या रात के वक्त जब सड़क खाली होती है तो मुख्य सड़क पर वाहन रफ्तार से चलते हैं और गलियों से आने वाले वाहनों से टकराने का खतरा बना रहता है। इसलिए ऐसे स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनने चाहिए। स्पीड ब्रेकर न होने के कारण यहां किसी दिन बड़ा हादसा होने का खतरा बना है। इसलिए व्यापारियों और खरीदारी करने आए ग्राहकों की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाने जरूरी हैं।
बोले लोग-
सड़क का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों को नहीं हटाया गया। कारण यहां समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थितियां पहले के मुकाबले और खराब हो गई है। रात में खंभों से टकराने का खतरा रहता है। -भरत सिंह राणा
सड़क चौड़ीकरण करते समय बिजली के जो खंभे छोड़ दिए गए हैं। उससे रात में यहां से गुजरने वालों के साथ हादसे का खतरा बना रहता है। इन खंभों को जल्द से जल्द हटाना चाहिए। वरना यहां किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। -प्रिंस
यह मुख्य मार्ग है। यहां से बहुत लोग आवाजाही करते हैं। मार्ग पर ई-रिक्शा के चलने से जाम लगने लगता है। जाम के लगने से लोगों को घंटों यहीं बिताना पड़ता है। प्रशासन को लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। -मयंक
ई-रिक्शा को गलियों में चलना चाहिए, लेकिन वह मुख्य मार्ग पर चलते है और परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। ई-रिक्शा चालक खुद और दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी करते हैं। - धर्मवीर
बाजार में पुलिस की समय-समय की गश्त नहीं होती है। इससे लोगों को अपनी दुकानों में चोरी होने का डर बना रहता है। पुलिस के ना होने से बाजार में कई बार चोरी के मामले सामने आए हैं। मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। - बलजीत सिंह
बाजार में चोरी के मामलों को कम करने के लिए पुलिस की गश्त होनी चाहिए। साथ ही बाजार में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। इससे बाजार और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। -गौरी शंकर पाल
बाजार में जाम की समस्या से व्यापारियों का कारोबार ठप हो रहा है। घंटों लगने वाले जाम से ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच पाता है। कई लोगों को पार्किंग के लिए जगह न मिलने से यहां रुकना पसंद नहीं करते हैं। इससे व्यापार भी असर पड़ रहा है। - योगेंद्र कालरा
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बाजार में पहले से बने हुए शौचालय को तोड़ा गया। उस समय नए शौचालय निर्माण की बात कहीं गई थी। उसके बाद से यहां पर दूसरा शौचालय अभी तक नहीं बन पाया है। इससे हम व्यापारी बहुत परेशान हैं। -उमेश वर्मा
व्यापारियों के लिए न पानी की सुविधा है न शौचालय की। पूरे बाजार में शौचालय न होने से व्यापारियों के साथ खरीदारी करने आए ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालय न होने से लोगों को खुले में लघुशंका करने को विवश होना पड़ता है। - अंकुर गोयल
बाजार में व्यापारियों और ग्राहकों के लिए पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। लोग सड़क में कहीं भी गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं। इस कारण जाम लगना शुरू हो हो जाता है। जाम में से निकलना लोगों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। -राकेश कुमार
पूरे बाजार में स्वच्छ पानी का केवल एक नल ही उपलब्ध है। वह भी बाजार से एक किमी दूर है। पानी के लिए लोगों को या तो घरों से बोतल लानी पड़ती है या बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। व्यापारियों और अन्य लोगों को स्वच्छ पानी भी नहीं मिल पाता है। - शिवम
नालियों में साफ- सफाई नहीं रहती है। सफाई कर्मचारी भी सड़क पर झाड़ू मारने के बाद कचरे को नालियों में डाल कर चले जाते हैं। इससे सारा कचरा पानी में मिल जाता है और नालियां चोक होने से ओवरफ्लो हो जाती हैं। - चंडी प्रसाद
ई-रिक्शा के लिए अलग से स्टैंड की व्यवस्था की जाए
व्यापारी विजय खुराना बताते हैं कि कांवली रोड बाजार के अंदर ई-रिक्शा को लेकर काफी समस्या बनी हुई है। सड़क के दोनों तरफ से ई-रिक्शा वाले सवारियों को उठाते और छोड़ते हैं। जिसके कारण जाम की समस्याएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो ई-रिक्शा का संचालन गली और मोहल्लों के लिए किया गया था, सड़कों पर नहीं। हम व्यापारी चाहते हैं की रोजी-रोटी किसी की भी खराब न हो इसके लिए यह समाधान है कि ई-रिक्शा की समय सीमा तय की जाए और उनके लिए अलग से स्टैंड बनाया जाए। यह लोग दुकान के आगे अपनी ई-रिक्शा को खड़ा न करें और आने वाले ग्राहकों को जाम की समस्या से गुजरा न पड़े।
नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण दिक्कत
व्यापारी चंद्र मोहन बताते हैं कि कांवली रोड पर नालियों की भी नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे काफी परेशानी होती है। नगर निगम से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सिस्टम की बेरुखी ही देखने को मिलती है। नालियों की सफाई न होने के कारण गंदगी फैली रहती है। कई बार तो लोग डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। जिसके बाद लोग अस्पताल का चक्कर ही लगाते हैं और दवाइयां की सहारे जीते हैं। हम सभी व्यापारी चाहते हैं कि कांवली रोड की समस्याएं जल्द से जल्द हल हो और नालियों की जो गंभीर समस्या बनी हुई है। इसके लिए प्रशासन ध्यान दें।
बाजार में शौचालय तोड़ने के बाद दोबारा नहीं बनाया गया
व्यापारी मुकेश मित्तल बताते हैं कि बाजार में एक भी शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण व्यापारियों और ग्राहकों को परेशान होना पड़ता है। बाजार में बहुत पहले एक शौचालय हुआ करता था। लेकिन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तीन साल पहले उस शौचालय को तोड़ दिया गया था। तब बात की गई थी कि नए शौचालय बनाया जाएगा। लेकिन इसके बाद से किसी ने भी शौचालय निर्माण का कार्य नहीं करवाया। बिना शौचालय के हम सभी व्यापारी बहुत मजबूर हो चुके हैं। शौच के लिए कहां और कैसे जाएं ? यह सवाल परेशान करता है।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खंभों पर रिफ्लेक्टर लगाएं
व्यापारी नवनीत बताते हैं कि जो खंभे सड़क चौड़ीकरण के बाद अब सड़क पर आ गए हैं, अगर उन्हें अभी हटाया नहीं जा रहा है तो कम से कम उन पर रिफ्लेक्टर तो लग ही जाने चाहिए, इससे रात में रोशनी पड़ने पर यह पता चल जाए कि आगे खंभा है। क्योंकि यहां व्यापारी हर वक्त इसी बात से चिंतित हैं कि कोई खंभे से टकरा कर दुर्घटना का शिकार न हो जाए। कई बार इस तरह की दुर्घटनाएं भी यहां हो चुकी हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान ही नहीं जा रहा है। खंभे हटते हैं तो इससे आवाजाही करने में परेशानी नहीं होगी और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
विधायक बोलीं, कांवली रोड को लेकर काफी काम हैं प्रस्तावित
कैंट विधायक सविता कपूर का कहना है कि कांवली रोड को लेकर काफी काम प्रस्तावित हैं। पहले तो कांवली रोड चौड़ीकरण के साथ ही पुल को ऊंचा करने का प्रस्ताव है। बरसात में कांवली पुल पर बिंदाल का पानी आ जाता है। सड़क की भी ऊंचाई बढ़ानी है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पूरे शहर में बिजली लाइन अंडर ग्राउंड होंगी। कांवली में भी ये काम होना है। ये सभी प्रपोजल पीडब्लयूडी को दिए गए हैं। इसी में बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे। इसीलिए अभी खंभों को पीछे नहीं किया जा रहा है। विभिन्न विकास कार्य हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।