ईएमई कोर के जवानों और परिवार को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया
देहरादून में ईएमई कोर के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात निरीक्षक ललित बोरा ने नियमों और जुर्माने के बारे में जानकारी दी।...
देहरादून। ईएमई कोर के जवानों, परिवार के सदस्यों और बच्चों को रविवार को पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। क्लेमनटाउन स्थित 614 ईएमए कोर के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए आर्मी एरिया क्लेमनटाउन में यह जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें यातायात निरीक्षक ललित बोरा ने ट्रैफिक नियम और उनके पालन का तरीका बताया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के पास ड्राइविंग लाइसेंस न हो उन्हें वाहन ने दें। नाबालिग के बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 25 हजार रुपये जुर्माना और माता पिता को सजा प्रावधान की जानकारी भी उन्होंने दी। इस मौके पर कोर की सीओ कर्नल ममता गुप्ता, प्रहरी प्रबंधक पवन साहनी, ऑफिसर प्रहरी प्रवेश क्षेत्री, सेना के जवानों का बीमा करने वाली कंपनी ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।