डाकरा के व्यापारी नए साल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे
गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार के व्यापारी नए साल को काला दिवस के रूप में मनाने की योजना बना रहे हैं। व्यापारी पुल के पुनर्निर्माण में देरी से नाराज हैं, जो पिछले छह महीने से क्षतिग्रस्त है। सीएम को पत्र...
गढ़ी कैंट स्थित डाकरा बाजार के व्यापारी नए साल को काला दिवस के रूप में मनाएंगे। व्यापारी छह माह पहले क्षतिग्रस्त पुल का पुनर्निर्माण नहीं होने से खफा हैं। सीएम को भेज पत्र में व्यापारियों ने बताया कि हवा घर से डाकरा बाजार को जोड़ने वाला पुल बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था। पांच महीने बाद भी इसका काम नहीं हो पाया। पुल नहीं बनने से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। लोगों को दो किलोमीटर घूमकर आना पड़ रहा है। बावजूद न तो कैंट और ना ही सरकार इस पुल की सुध ले रही है। बताया कि काबीना मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर इस पुल का प्रस्ताव आपदा प्रबंधन को भेजा गया था, लेकिन इसे यह कहकर अस्वीकृत किया गया कि यह काम कैंट बोर्ड का है। व्यापारियों ने शीघ्र ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है। पत्र में मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, विष्णु कुमार, शंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।