पलटन बाजार में भूमिगत करवाई बिजली तारें, मरम्मत कार्य करवाया
पलटन बाजार में भूमिगत बिजली तार नालियों की सफाई के दौरान बाहर निकलने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई। यूपीसीएल ने मरम्मत कार्य शुरू किया है और स्मार्ट सिटी के सीईओ ने खामियों को दूर करने के निर्देश दिए...
पलटन बाजार में पूर्व में भूमिगत किए गए बिजली तार नालियों की सफाई के दौरान बाहर निकलने को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई थी। साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड से शिकायत दर्ज की थी। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। खबर का संज्ञान लेते हुए यूपीसीएल ने मौके पर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। सीईओ स्मार्ट सिटी ने खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने गुरुवार के अंक में पलटन बाजार में सड़क से बाहर निकले तार, कारोबारी नाराज शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी। इसमें खुदाई के दौरान भूमिगत बिजली तारों के बाहर निकलने से व्यापारियों और आम जनता को पेश आ रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया गया। सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका ने खबर का संज्ञान लेते हुए यूपीसीएम के अधिकारियों को तत्काल मौके पर मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। यूपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि पलटन बाजार में नगर निगम नालियों की सफाई का काम करवा रहा है। लेकिन मलबा निकालने का काम योजनाबद्ध तरीके से नहीं होने के कारण बिजली तारें जमीन के उपर आ गई थी। सीईओ स्मार्ट सिटी ने दोनों विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। व्यापारी जतिन सभरवाल और अन्य व्यापारियों ने यूपीसीएल के अधिकारियों का आभार जताया है। उन्होंने मांग की है कि बाजार क्षेत्र में बार- बार खुदाई नहीं होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।