Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsTourism Department to Oversee Badrinath-Kedarnath Temple Affairs in Uttarakhand

पर्यटन विभाग देखेगा धर्मस्व, तीर्थाटन परिषद से जुड़े काम

सचिवालय प्रशासन की ओर से पर्यटन अनुभाग को किए गए हस्तान्तरित पर्यटन विभाग देखेगा धर्मस्व, तीर्थाटन परिषद से जुड़े काम पर्यटन विभाग देखेगा धर्मस्व, तीर

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 27 Jan 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटन विभाग देखेगा धर्मस्व, तीर्थाटन परिषद से जुड़े काम

देहरादून। धर्मस्व, तीर्थाटन परिषद, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े सभी काम अब पर्यटन विभाग के स्तर से देखे जाएंगे। सचिवालय प्रशासन की ओर से कार्यविभाजन के आदेश कर दिए गए हैं। सचिव सचिवालय प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेश के अनुसार उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद से सम्बन्धित विषय, काम अब संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग के स्थान पर पर्यटन विभाग की ओर से देखे जाएंगे। इसी के साथ बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति से जुड़े सभी काम भी पर्यटन विभाग देखेगा। अन्य मंदिरों के सौंदर्यकरण, पुर्ननिर्माण से जुड़े विषय भी अब संस्कृति एवं धर्मस्व के स्थान पर पर्यटन विभाग ही देखेगा।

इन कार्यों के संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग से हस्तान्तरित होने के बाद अब संस्कृति एवं धर्मस्व अनुभाग का नाम भी बदल दिया गया है। अब इसे संस्कृति अनुभाग के नाम से जाना जाएगा। संस्कृति अनुभाग में मात्र संस्कृति विभाग से जुड़े कार्य ही संचालित किए जाएंगे। इसके लिए विभाग के कार्यों, विषयों के आवंटन के विभागीय और अनुभागीय कोड भी पूर्व की तरह यथावत रहेंगे। अब सचिव पर्यटन के स्तर से नए मिले कार्यों को पर्यटन विभाग के सचिवालय में मौजूद अनुभागों के बीच आवंटित किया जाएगा। इसकी सूचना सचिव पर्यटन को सचिवालय प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें