Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsThree-Day Literacy Workshop for Teachers in Dehradun by Kendriya Vidyalaya Sangathan

केवि हाथीबड़कला में साक्षरता कार्यशाला

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून की ओर से तीन दिवसीय आधारभूत स्तर साक्षरता कार्यशाला का उद्घाटन डा. सुकृति रैवानी ने किया। 47 विद्यालयों से 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 5 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
केवि हाथीबड़कला में साक्षरता कार्यशाला

केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग की ओर से मुख्याध्यापक और प्राथमिक शिक्षकों की तीन दिवसीय आधारभूत स्तर साक्षरता कार्यशाला बुधवार से केवि नंबर दो हाथीबड़कला में शुरू हुई। इसका उद्घाटन संभाग की उपायुक्त डा. सुकृति रैवानी ने किया। कार्यक्रम में देहरादून संभाग के 47 विद्यालयों से लगभग 70 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर डॉ सुकृति रैवानी ने कहा कि शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे पर बड़े प्यार से ध्यान देना चाहिए, बच्चों के घर का कैसा भी माहौल क्यों न हो फिर भी विद्यालय में उनका मनोरंजन युक्त अधिगम होना चाहिए। इनके बाद स्कूल के प्रिंसिपल विजय नैथानी ने कहा कि प्राथमिक विभाग के मुख्य अध्यापक और शिक्षक आधारभूत शिक्षा के लिए मजबूत स्तंभ हैं। जिसके लिए उनको अथक प्रयास करना चाहिए। अगर किसी भी बच्चे की प्राथमिक शिक्षा अच्छे तरीके से हो जाती है तो वह आगे अपने आप ही अच्छा करने लगता है। इसके बाद कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें