Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsThree-Day Disability Assistance and Health Camp Launched in Dehradun International School

दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आई प्रथम श्वास फाउंडेशन

दून इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। इसमें दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, चिकित्सा सेवाएं और निशुल्क चेक अप प्रदान किया जाएगा। शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आई प्रथम श्वास फाउंडेशन

दून इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को प्रथम श्वास फाउंडेशन, दून सिटीजन काउंसिल, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल की ओर से तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर शुरू हुआ। इसमें दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध करवाने के साथ निशुल्क चेक अप किया जाएगा। इस असवर पर माता मंगला, भोले महाराज, वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक सविता कपूर, दून इंटरनेशनल स्कूल के संचालक डीएस मान, कथा वाचक पंडित सुभाष जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उतकृष्ट कार्य करने वाले व पदम श्री, पद्मभूषण, राष्ट्रपति पदक विजेताओं, समाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। प्रथम श्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष अनामिका जिंदल ने बताया कि यह संस्था का तीसरा दिव्यांग शिविर है।

हर दो साल के अंतराल में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी निरंतर दिव्यांगों, जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेंगी। उन्होंने संजय गर्ग, शशि सिंघल, प्रदीप गर्ग, संजय मित्तल, गणेश, डॉ मुकुल शर्मा, नवीन सिंघल, डॉ शैलेंद्र कौशिक, नवीन गुप्ता, रविंद्र रस्तोगी, सदस्य तृप्ति मित्तल, आरती, सीमा, निमिषा का सहयोग करने के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि शिविर में कृत्रिम पैर आदि चिकित्सा परामर्श के अनुसार नाप लेकर बनवाकर लगाए जाएंग। चिकित्सा परामर्श के आधार पर उपलब्धता रहने तक व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी इत्यादि दी जाएगी। आंखों की जांच, नेत्र प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद का ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, विकलांगता सर्टिफिकेट आदि कैंप में बनाए जाएंगे। गूंगे बहरे बच्चों को भी इंप्लांट की सुविधा दी जा रही है। साठ साल से उपर के बुजुर्गों के लिए स्टिक, कमर की बेल्ट आदि का वितरण होगा। कानों की मशीन का वितरण होगा। बाहर से आने वाले दिव्यांगों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था निशुल्क की गई है। रोजगार के अवसर योग्यता अनुसार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान डॉ कृष्ण अवतार, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अमरपाल गुलाटी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ लव कुश चौधरी, डॉ परितोष श्रीवास्तव, डॉ प्रवीन मित्तल, डॉ भाव सहगल, डॉ ऊर्जा आहूजा, डॉ अमन डिमरी, डॉ मयंक जैन, डॉ साक्षी मित्तल, डॉ शैलेंद्र कौशिक, डॉ प्रिया कौशिक, डॉ मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे। इन्हें किया गया सम्मानित अनूप नौटियाल, सुचित्रा अग्रवाल, अंजू बाहरी, अरुण यादव, आरिफ, फरजाना, साहिल यादव, गुलशन बाहरी, सुमित, दीपा बचेती, मधु सचिन जैन, जितेंद्र डंडोना, अमित नेगी, मिली कौर, जैसल, कविता चतुर्वेदी, सुशीला खत्री, सुमित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट, विजय राज, नमिता ममगाई, सोनल वर्मा, जेपी अरोड़ा, मॉन्टि कोहली, जगदीश बाबा, सौरभ, सिंधु गुप्ता, प्रिया गुलाटी, नूपुर गुप्ता, हनी पाठक, हिमांशु लोहानी, अनंत मेहरा, बृजमोहन, तनवीर, कीर्ति, आरुषि, कुमकुम, सोनाक्षी, समीक्षा, ऋषिका, अंकित, अंकित पांडे, प्रदीप कुकरेती, राज गीता शाह, एडवोकेट वीपी नौटियाल, रितु गुजराल, रणधीर, मनोज, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, डॉ बीके संजय, प्रीतम भरतवाण, माधुरी डबराल, जेलर पवन कोठारी, डॉ मुकुल शर्मा, डॉ धरमसत्तू, डीआर जसलीन, कालरा शर्मा आदि को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें